एक बार फिर लोगों के मसीहा बने वरिष्ठ व्यापारी एवं समाजसेवी राजाराम एंड ग्रुप के अमित कुमार अग्रहरि

एक बार फिर लोगों के मसीहा बने वरिष्ठ व्यापारी एवं समाजसेवी राजाराम एंड ग्रुप के अमित कुमार अग्रहरि 

जौनपुर-जहां एक तरफ कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन तेज गति से बढ़ता जा रहा है इस महामारी का शिकार होने से मानो पूरा देश  ही अस्त-व्यस्त हो गया है।, ऐसे में मरीजों की तादाद इतनी हो गई है कि न हीं अस्पतालों में बेड मिल पा रहे हैं ,और ना ही पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन , ऐसे में मरीज को लेकर उनके परिजन इधर उधर भटकते रहते हैं, ऐसी_ _परिस्थितियों में लोगों की मदद करने के लिए कई समाजसेवी उभर कर आ रहे है।

जो लोगों की मदद निस्वार्थ भाव से कर रहे हैं उन्हें अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन ,और मुफ्त दवाएं व वेंटिलेटर जैसी सुविधाएं उन्हें उपलब्ध कराकर मानवता का मिसाल बने हैं,_
_आज हम ऐसे ही बात करते हैं जौनपुर के वरिष्ठ व्यापारी एवं समाजसेवी श्री अमित कुमार अग्रहरि जी, जो कि राजाराम एंड ग्रुप जहांगीराबाद जौनपुर से है।_
_जो इस समय गरीब बेबस ,लाचार लोगों के मसीहा बने हैं_
_जिन्हें ऑक्सीजन की जरूरत हो रही है ,उनका दाखिला जब तक कोविड अस्पतालों में नहीं हो जाता तब तक उन्हें ऑक्सीजन इनके द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है,साथ ही सुबह शाम नाश्ता और भोजन का भी प्रोग्राम निरंतर चलाया जा रहा है।_
_सिलाई बुनाई करने वाले मजदूरों को जो कि लॉक डाउन के चलते बेरोजगार हो गए थे,  उन्हें राजाराम एंड ग्रुप टेक्सटाइल फर्म जहांगीराबाद के द्वारा  रोजगार के अवसर भी प्रदान कर,_
_मास्क बनवाया जा रहा है।_
_उस मास्क को सरकारी एवं निजी अस्पतालों में निशुल्क वितरित किया जा रहा है,_
_वास्तव में ऐसे लोगों की प्रशंसा जितनी भी की जाए उतना ही कम है इस विपदा की घड़ी में निस्वार्थ भाव से राजाराम एंड ग्रुप के ओनर एवं वरिष्ठ व्यापारी समाजसेवी श्री अमित कुमार अग्रहरि जी का दिल से आभार की वे इस विपदा की घड़ी में लोगों के लिए देवतुल्य समान कार्य कर रहे है

SGD न्यूज़ 
 संवाददाता
सत्यम प्रजापति
जौनपुर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने