जौनपुर शहर के सिपाह स्थित आयुर्वेदिक दवा एजेंसी अल्फा वेंचर्स डॉक्टर नेचर आयुर्वेदिक एजेंसी का भव्य उद्घाटन बॉलीवुड एक्टर जे पी शर्मा के द्वारा किया गया,श्री शर्मा रामानंद सागर कृत श्री कृष्णा में ऐतिहासिक रोल मामा शकुनि का कर चुके हैं इसके बाद भी उन्होंने बहुत सारी पिक्चरों में साइड रोल किया है और बहुत सारे सीरियल में भी वह लीड रोल में रह चुके हैं यहां पहुंचे श्री शर्मा ने बताया कि आज लोग कोरोना काल के बाद से आयुर्वेदिक की तरफ लोगों का रुझान बड़ा है आयुर्वेदिक की दवाओं में किसी भी प्रकार का कोई दोष नहीं होता यह रोग को अगर सही नहीं भी करती है तो इससे शरीर को कोई हानि भी नहीं पहुंचती। डॉ नेचर वैलनेस के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ तारा प्रकाश तिवारी ने इसकी शुरुआत कि। इस मौके पर डॉक्टर शमीम, डॉ दीपिका सिंह ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किए कार्यक्रम का संचालन अजीत कुमार ने किया डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह ने बीमारी के कारण और उसके उपचार बताए ,आए हुए मेहमानों का धन्यवाद अधिष्ठता शब्बीर हैदर और प्रिंस खान ने संयुक्त रूप से किया
इस मौके पर मुख्य रूप से पत्रकार रियाजुल हक ,पत्रकार बख्तियार आलम ,पत्रकार गोविंद कुमार गौरव,पत्रकार सलीम शहजादे,पत्रकार अजमत अली और विकास प्रजापति,मिन्हाल हैदर, आशीष सिंह सिंपल,आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Jaunpur


Bahut hi Shandar karykram hua love u doctor nature
जवाब देंहटाएं