आजाद सनातन सेना के तत्वाधान में आयोजित राम चरित मानस की प्रतियों के वितरण कार्यक्रम हुआ



जौनपुर .आजाद सनातन सेना के तत्वाधान में आयोजित सनातन समागम/551 श्री राम चरित मानस की प्रतियों के वितरण कार्यक्रम तिलक पैलेस निकट टी डी कॉलेज जौनपुर में हुआ जिसमें मुख्य अतिथि रहें हुतात्मा अमर बलिदानी चन्द्र शेखर आजाद जी के प्रपौत्र श्री अमित आजाद जी, अति विशिष्ट अतिथि प्रथम स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद श्री मंगल पाण्डेय जी के प्रपौत्र श्री नीरज पाण्डेय जी, कामाख्या धाम के महँथ पूज्य श्री इंद्रेश कौशिक जी महराज, अयोध्या धाम के महँथ डॉ परमानंद जी महराज, मुनी फलाहारी बाबा जी, श्रीधाम वृन्दावन से आए श्री बाल कृष्ण जी महराज, काशी की प्रसिद्ध बालव्यास सुश्री आराधना चतुर्वेदी जी विशिष्ट अतिथि गृह मंत्रालय से श्री प्रदीप कुमार दुबे जी, शासकीय अधिवक्ता प्रयागराज डॉ आनन्द कुमार चौबे जी, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रतिनिधित्व करते हुए उनके पति श्री सुरेन्द्र बहादुर सिंह जी व डॉ मनोज मिश्र जी रहें, संचालक पूर्वांचल के मशहूर कलाकार श्री विवेक वरदान जी व कार्यक्रम की अध्यक्षता आजाद सनातन सेना के यशश्वी प्रदेश अध्यक्ष श्री राजीव मिश्र ने किया । मुख्य आयोजक आजाद सनातन सेना के संस्थापक/अध्यक्ष श्री संदीप पाण्डेय "जोगी" जी से उपस्थित समस्त मचासिन अतिथि सहित 51 सम्मनित महानुभाव को सनातन रत्न/श्री/गौरव से सम्मानित किया जिसमें मुख्य रूप से डॉ विनय तिवारी जी, पूर्व जिलाधिकारी जौनपुर श्री दिनेश कुमार सिंह जी, डॉ संदीप पाण्डेय जी, डॉ प्रमोद कुमार सैनी जी, श्री रूप नारायण त्रिपाठी (मरणोपरांत) मुख्य रहें। साथ में 551 सम्मानित लोगों को श्रीराम चरित मानस व श्रीराम चन्द्र जी की छायाप्रति देकर सम्मानित किया। अपने उद्बोधन में श्री पाण्डेय जी बताया कि आजाद सनातन सेना सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु बनाया गया है। वक्ताओं ने बताया आजाद सनातन सेना द्वारा आयोजित सनातन समागम आज सनातन संस्कृति की रक्षा करने हेतु जो कदम उठाई है वह काबिले तारीफ है । मुख्य अतिथि ने कहा कि जिस प्रकार हुतात्मा अमर बलिदानी चन्द्र शेखर आजाद जी ने एक संकल्प लिया था कि आजाद था-आजाद हूं-आजाद ही रहूंगा ठीक उसी प्रकार आजाद सनातन सेना के संस्थापक/अध्यक्ष संदीप पाण्डेय "जोगी" ने एक संकल्प लिया कि सम्पूर्ण भारत में वैदिक सनातन अखण्ड भारत की परिकल्पना हेतु सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु चलाए जा रहे इस अभियान से जुड़कर भारत देश को हिंदुराष्ट्र बनाने में पूर्ण सहयोग करे। उक्त कार्यक्रम में मुख्य से आजाद सनातन सेना के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीपति उपाध्याय, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अवध नारायण तिवारी, राष्ट्रीय प्रभारी श्री अजय त्रिपाठी, राष्ट्रीय महासचिव डॉ प्रमोद कुमार सैनी, राष्ट्रीय संयोजक डॉ आनन्द कुमार चौबे जी, अध्यक्ष मार्गदर्शक मण्डल श्री शेषमणि पाण्डेय जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री धनंजय पाण्डेय जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुर्गासेना श्रीमती पुष्पा गुप्ता को नवीन जिम्मेदारी संस्थापक/अध्यक्ष श्री संदीप पाण्डेय "जोगी"  द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महेश मिश्र, रामजी चौबे जी, संदीप गुप्ता जी, सुरेश कुमार दुबे जी, कृष्ण कुमार पांडेय जी, माधुरी तिवारी जी, पूजा दुबे जी, अनामिका पाण्डेय जी, आशा अग्रहरि जी, अमरनाथ अग्रहरि जी, अखिलेश पाण्डेय जी, गिरिश पाण्डेय जी, जितेंद्र त्रिपाठी जी, शैलेश पाण्डेय सहित हजारों लोग उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने