कांग्रेसी नेता व समाजसेवी के प्रयास से एक व्यक्ति की हुई डायलिसिस

जौनपुर: मानी कला के समाजसेवी व कांग्रेस नेता मोहम्मद साकिब सिद्दीकी के प्रयास व सोर्स से मानी कला के निवासी हफीजुद्दीन पुत्र सफीउद्दीन जो काफी समय से डायलिसिस पर निर्भर और जीवित है इनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए कांग्रेसी नेता साकिब ने अपने प्रयास से जिला चिकित्सालय जौनपुर में हफीजुद्दीन की डायलिसिस करवा दिया पहले हफीजुद्दीन की डायलिसिस प्राइवेट हॉस्पिटल में होती थी काफी पैसे की जरूरत पड़ती थी इस पर कांग्रेसी नेता साकिब को उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए दया आई इसके अतिरिक्त साकिब ने पुण्य व समाज सेवा के बहुत सारे कार्य किए हैं  कोरोना महामारी में जौनपुर और आजमगढ़ में ऑक्सीजन की काफी किल्लत थी उस समय ग्राम कोहड़ा जनपद आजमगढ़  की एक महिला जिसका नाम बदरुन्निसा निशा व सैफ़ को आक्सीजन की जरूरत पड़ी तो साकिब ने आजमगढ़ के डीएम से कहकर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया इसके अतिरिक्त साकिब ने विकलांगों के लिए रेलवे पास बनवाया और कई दर्जन गरीबों का वृद्धा पेंशन पास करवाया और विद्युतीकरण भी करवाया इस पुण्य व समाज सेवा के कार्य को देखकर मानी कला की जनता से लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने शाकिब को बधाई दी साकिब का कहना है खिदमते खल्क से खुदा मिलता है खिदमते ख़ल्क़ करना चाहिए

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने