बक्शा/जौनपर-दिव्यांग मित्र के रूप में चर्चित प्रमोद कुमार माली हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा जौनपर द्वारा लगातार दिव्यांग बच्चों को माक्स ,सेनेटाइजर,राशन वितरण किया जा रहा है जहां एक तरफ समाज सेवी द्वारा राशन वितरण किया जा रहा है वहीं दूसरी और दिव्यांग मित्र के रूप में चर्चित प्रमोद कुमार माली ने दिव्यांग बच्चे बृजेश गुप्ता, गोलू, अली,काजल , सानिया ,अंकित भारती, गोविंद, संजय ,रुबी, पायल, विनय वर्मा, शिवा यादव के घर जाकर दिव्यांग बच्चों को राशन वितरण किया राशन पाकर दिव्यांग बच्चों के चेहरे खिल गए अभिभावक भी बहुत खुश हुए, प्रमोद माली ने बताया पिछले लाकडाउन में भी इन दिव्यांग बच्चों को माक्स ,सेनेटाइजर, राशन वितरण किया गया था आवश्यकता पड़ने पर फिर किया जाएगा
प्रमोद माली ने बताया कि 2006 से लगातार दिव्यांग बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, दिव्यांग प्रमाण पत्र, उपकरण, पेंसन,जो भी सरकारी सुविधायें है इन बच्चों तक पहुँचाने का कार्य कर रहा हूँ दिव्यांग बच्चों के राशन वितरण में मुख्य रूप से जेसीआई मेम्बर संतोष गुप्ता की माता रेना गुप्ता ने व संस्थान के पदाधिकारी उपाध्यक्ष राम अवतार माली ,मनोज कुमार माली, नितिन माली, विपिन माली, सुदामा,आर एच खान,एम एच सिद्दीकी,जुलेखा आदि लोगों के सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।
Tags:
Jaunpur