महाराजा टाइम ज़ोन का हुआ भव्य शुभारंभ
20/12/2021
जौनपुर-नगर के जाने माने प्रतिष्ठित व्यापारी जनाब "खान इक़बाल "मधु" साहब व उनके भाइयों की महाराजा वाच शॉप, जो किसी पहचान का मोहताज नही है,अब उसी शॉप का दूसरा ब्रांच महाराज टाइम जोन (Maharaja Time Zone) जो को टी० ड़ी० कालेज रोड प्रसाद होटल के ठीक सामने खुला ,जो अपने जौनपुर शहर मे "महाराजा टाइम जोन टाईटन जो कि जौनपुर का सबसे बड़ी शो रूम काभव्य उद्घाटन एमएलसी श्री बृजेश सिंह "प्रिंशु"द्वारा किया गया। होटल रघुवंशी के सामने ओलंदगंज रोड पर टाईटन घडी के शोरूम सहित अन्य इम्पोर्टेड घड़ियां व परफ्यूम यहाँ बिक्री के लिए मौजूद रहेगी,
इस विशेष अवसर पर
डॉ.अब्दुल कादिर खान साहब ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, वरिष्ठ पत्रकार डॉ नासिर खान, बसपा नेता सलीम खान ,डॉ बृजेश यदुवंशी, अली मंज़र डेज़ी ,आज़म ज़ैदी,सुग्गू भैया, सलमान शेख , पत्रकार अज़मत अली, सत्त्यम प्रजापति अतुल पांडेय अभिषेक मौर्या साथ साथ सभी प्यारे भाई लोग मौजूद रहे सभी लोगों ने अपनी उपस्थिति दी और ढेर सारी मुबारकबाद दी अल्लाह भाइयों को और तरक्की दें..
मधु खान ,समीर खान, रोहित खान, संजय खान, आशु खान फैजान खान सहित पूरे परिवार को दिल से मुबारकबाद आप सभी भाईयों को और कामयाबी मिले ! इसके साथ साथ सभी ने शोरूम की सुंदरता को देखते हुए खूब सराहना भी की,
रिपोर्ट:- अज़मत अली
Tags:
Jaunpur