जौनपुर.ओम साई बाल चिकित्सालय पॉलिटेक्निक स्थित डॉक्टर अभिषेक मिश्रा के हार्ड इंजेक्शन लगाने के कारण सिद्धार्थ कुमार साहू की इकलौती बेटी वंशिका साहू उम्र 12 की मृत्यु हो गयी
आप को बताता चलू कि बच्ची के पिता सिद्धार्थ साहू ने डॉक्टर अभिषेक मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि डॉक्टर की लापरवाही से मेरी इकलौती बच्ची की मृत्यु हुई है उनके गलत ईलाज के कारण जब बच्ची की हालत नाजुक हो गयी तब डॉक्टर ने आने स्टाफ को निर्देश दिया कि तुरंत इस बच्ची को एम्बुलेंस में डालो और वाराणसी भेजो,आनन फानन में हमलोग एम्बुलेंस में लेकर अपनी बिटिया को निकल गए लेकिन डॉक्टर ने न ही डिस्चार्ज पेपर दिया और न ही रेफर पेपर दिया बस ऐसे ही भेज दिया।उसके बाद हमलोग अपनी बच्ची को लेकर गैलेक्सी हॉस्पिटल वाराणसी पहुचे वहां पहुचने पर डॉक्टर ने बच्ची की जांच की और कहा कि बच्ची में कुछ नही बचा है आप वापस ले जाए।डॉक्टर अभिषेक मिश्रा के गलत ट्रीटमेंट व गलत इलाज के कारण बच्ची की मृत्यु हो गयी।
बच्ची के पिता ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर उनसे गुहार लगाई है कि मेरी पुत्री वंशिका साहू अब कभी वापस नहीं आने वाली है इसलिए हम चाहते है की भविष्य में कोई भी मरीज डॉ अभिषेक मिश्रा के गलत इलाज और लापरवाही का शिकार ना हो इसीलिए मासूम बच्चो के स्वास्थ्य के हित में इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और साथ ही डॉ अभिषेक मिश्रा व् अस्पताल पर वरिष्ठतम मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा निष्पक्ष जांच कराया जाए ।
Tags:
Jaunpur
Ek no ghatiya Dr.hai abhisek Mishra
जवाब देंहटाएं