पवाँरा पुलिस ने 2 वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार




दिनांक-08.11.2022
श्री अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के कुशल निर्देशन व थानाध्यक्ष श्री राजनारायण चौरसिया के निकट पर्यवेक्षण मे कार्यवाही करते हुए दिनांक 08.11.22 को उ0नि0 श्री नागेश्वर शुक्ला मयहमराह के द्वारा मु0नं0 193/21 धारा 323/504/435 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. हंसराज पुत्र बालेन्द्र यादव 2. सत्यदेव पुत्र बालेन्द्र यादव नि0गण सजईकला थाना पवारा जनपद जौनपुर को उनके घर के सहन दरवाजे से गिरफ्तार किया गया वारन्टीगण उपरोक्त के विरुद्ध मा0न्यायालय जौनपुर द्वारा गिरफ्तारी अधिपत्र निर्गत किया गया था उक्त आदेश के अनुपालन के क्रम मे अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है ।









गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तों का नाम व पता
1. हंसराज पुत्र बालेन्द्र यादव नि0 सजईकला थाना पवारा जनपद जौनपुर।  
2. सत्यदेव पुत्र बालेन्द्र यादव नि0 सजईकला थाना पवारा जनपद जौनपुर।  

अपराधिक इतिहास
1.मु0नं0 193/21 धारा 323/504/435 भा0द0वि0 थाना-पवारा जनपद जौनपुर।  

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 
1. थानाध्यक्ष राजनारायन चौरसिया थाना पवारा जनपद जौनपुर।  
2. उ0नि0 नागेश्वर शुक्ला थाना-पवारा जनपद जौनपुर।
3. का0 रणविजय यादव, का0 अभिषेक यादव, एचजी सन्तोष शुक्ला थाना-पवारा जनपद जौनपुर।








एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने