स्विफ्ट कार को मॉडिफाइड करके युवक ने बनाया हेलीकॉप्टर




जौनपुर. जिले के सिरकोनी ब्लाक के परियावां पोस्ट अंतर्गत ग्राम नेवादा रामसागर के रहने वाले विकास सिंह पुत्र राम सिंगार सिंह ने अपनी स्विफ्ट कार को एक हेलीकॉप्टर की शक्ल दे दी है, 7 महीने के अथक प्रयास के बाद इनकी कार हेलीकॉप्टर तो बन गई है लेकिन वह आसमान में उड़ने के बजाय सड़क पर चलती हुई नजर आएगी, उन्होंने बताया कि उनको बचपन से ही हेलीकॉप्टर में बैठने का शौक था, जो तो पूरा ना हो सका इसलिए इन्होंने अपनी कार को ही हेलीकॉप्टर की शक्ल दे दी, शादी विवाह में डीजे व रोड लाइट का कारोबार करने वाले विकास सिंह ने ऐसे दुल्हो की मन्नत को पूरा करने का बीड़ा उठाया है जो हेलीकॉप्टर से अपनी दुल्हन को तो नहीं ला सकते लेकिन कार बनी हेलीकॉप्टर से उसके दरवाजे पर पहुंच सकते हैं ।
सड़क पर चल रही यह कार जौनपुर के लोगों के लिए कोतोहुल का विषय बनी हुई है।

रिपोर्ट-रियाजुल हक









एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने