यातायात माह के दौरान क्षेत्र मे बिना नम्बर प्लेट ई-रिक्शा व दोपहिया वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चला



दिनांक 10.11.2025 
जौनपुर- पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात श्री सुनील चन्द्र तिवारी, प्रभारी यातायात श्री सुशील कुमार मिश्र व समस्त उप निरीक्षक यातायात के द्वारा यातायात माह नवम्बर 2025 के दौरान आज जौनपुर शहर क्षेत्र मे बिना नम्बर प्लेट ई-रिक्शा व दोपहिया वाहनों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाकर 23 को सीज व 45 पर चालान की कार्यवाही की गयी । साथ ही पुरे जनपद में यातायात नियमों के उलंघन मे प्रवर्तन की कार्यवाही में 618 वाहनों का चालान किया गया”
साथ ही जनपद के सभी वाहन स्वामियों को अवगत कराया जाता है कि बिना नम्बर प्लेट (बिना हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट) के वाहन चलाना बंद कर दे, अन्यथा अभियान में पाये जाने पर प्रवर्तन में सीज अथवा चालान की कार्यवाही किया जायेगा ।

यातायात माह में दिनांकः10.11.2025 को की गयी प्रवर्तन की कार्यवाहीः-
 कुल चालान संख्याः--618
बिना हेलमेट वाहन चलानाः--385
बिना सीट बेल्ट वाहन चलानाः--35
तीन सवारी वाहन चालानाः-- 54
यातायात नियमों का उल्लंघनः-- 18
मोबाइल से बात करते हुये वाहन चलानाः-- 16
खराब/क्षतिग्रस्त नंबर प्लेट का प्रयोगः--45
वाहन में काली फिल्म का प्रयोगः-- 1
बिना डी0एल0 वाहन चलानाः-- 8
वाहन में प्रेशर हॉर्न का प्रयोगः-- 1
ओवर स्पीड वाहन चलानाः-- 1
नो पार्किंगः-- 15
शेष अन्य धारा मेः-28

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने