लाइन बाजार पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास के अभियोग में वांछित 2 पुरुष व 1 महिला को किया गया गिरफ्तार




घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक-23.11.2025 को वादी द्वारा थाना स्थानीय पर लिखित तहरीर के साथ सूचना दी कि अपने साथियों के साथ बाइक से बन्धन वाटिका मैरेज हाल चाँदपुर जा रहे थे कि पीछे से होण्डा सिटी कार संख्या GJ 01 KC 9735 के चालक द्वारा कार को लहराते हुये आगे पीछे करना वादी व वादी के साथी लोगो द्वारा मना करने पर जाँच बूझ कर जान से मारने की नियत से बुलेट मोटर साइकिल न0-UP 62 CC 5436  में पीछे से जोर दार टक्कर मार देना जिससे वादी व उसके साथियों को गम्भीर चोट आयी, जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर  मु0अ0सं0- 470/25 धारा 109 बी0एन0एस0 बनाम प्रीतम यादव आदि 03 नफ़र पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण-
प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार के नेतृत्व में थाना लाइन बाजार पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 25.11.25 को समय 12.30 बजे थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 470/25 धारा 109 बीएनएस थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर से सम्बन्धित वांछित अभि0 1 प्रितम यादव पुत्र राजेन्द्र यादव  निवासी पसेवा थाना केराकत जनपद जौनपुर 2 विनय गिरी पुत्र स्व0 कल्लू गिरी नि0ग्राम मुलका थाना सिंधौरा बाजार  जनपद वाराणसी अभियुक्ता 3 खुशी पुत्री एजाज अहमद नि0ग्राम बलुआ घाट थाना कोतवाली जनपद जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष को मुखबीर खास की सूचना पर जेसीस चौराहा के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1.प्रितम यादव पुत्र राजेन्द्र यादव  निवासी पसेवा थाना केराकत जनपद जौनपुर ।
2.विनय गिरी पुत्र स्व0 कल्लू गिरी नि0ग्राम मुलका थाना सिंधौरा बाजार  जनपद वाराणसी ।
3.खुशी पुत्री एजाज अहमद नि0ग्राम बलुआ घाट थाना कोतवाली जनपद जौनपुर ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –
1. उ0नि राजीव मल्ल, थाना लाइन बाजार,जौनपुर।
2. हे0का0 अनिल सिंह, थाना लाइन बाजार जौनपुर। 
3. हे0का0 राजेश सिंह सेंगर, थाना लाइन बाजार जौनपुर। 
4. म0का0 साक्षी मौर्या, थाना लाइनबाजार जौनपुर ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने