राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के पिता के निधन पर उनके आवास पहुँचकर उप मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त की



जौनपुर -उत्तर प्रदेश के माननीय उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी तथा जनपद के प्रभारी मंत्री ए.के. शर्मा जी, मा0 कैबिनेट मंत्री कारागार विभाग उ0 प्र0  दारा सिंह, मा0 राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उ0 प्र0  सतीश चंद्र शर्मा जी, परिवहन मंत्री उ0 प्र0  दयाशंकर सिंह, जिला अध्यक्ष भजपा अजीत प्रजापति सहित अन्य सम्मानित मंत्रीगण और जनप्रतिनिधि आज जौनपुर जनपद आगमन पर रहे।

मा0 उपमुख्यमंत्री, मा0 प्रभारी मंत्रीजी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण ने मा0 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उ0प्र0 के  गिरीश चंद्र यादव जी के पूज्य पिताजी के निधन पर उनके पैतृक आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। 
माननीय उपमुख्यमंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण ने सर्वप्रथम दिवंगत पूज्य पिताजी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसके उपरांत दोनों माननीय मंत्रिगण ने परिवारजनों से भेंट कर गहरी संवेदना व्यक्त की।
माननीय राज्यमंत्री जी की माताजी से मिलकर मा0 उप मुख्यमंत्री जी ने उन्हें ढाढ़स बंधाया।

इस अवसर पर  माननीय जनप्रतिनिधिगण, जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने