एमएसटी सेवा शुरू होगी वाराणसी रोडवेज सिटी बसों की, लॉकडाउन से चल रही थी बंद
वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की बसों से सफर करने वाले दैनिक यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। लॉकडाउन के दौरान से ही बंद चल रही एमएसटी सेवा 23 फरवरी से बहाल कर दी जाएगी
कैंट रेलवे बस स्टेशन से सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे के बीच एमएसटी बनाई जा सकेगी। एमएसटी बनवाने के लिए यात्रियों को पासपोर्ट साइज की दो फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति साथ लाना होगा।
वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के प्रबंध निदेशक एसके राय ने बताया कि सिटी बस की एमएसटी सेवा कोरोना महामारी के कारण बंद चल रही थी, जिसे अब मुख्यालय के आदेश पर चालू किया जा रहा है। सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज की 110 बसें शहर के विभिन्न मार्गों पर चल रही हैं।