V2 मार्ट का हुआ नगर के बदलापुर पड़ाव पर भव्य उद्घाटन

जौनपुुुर कोतवाली छेत्र के बदलापुर पड़ाव पर इलाही प्लाजा में V2 मार्ट का उद्घाटन सामाजिक कार्यकर्ता सुफियान अहमद एवं हाजी मोहम्मद जफर ने संयुक्त रूप से किया इस मौके पर वी 2 के प्रबंधक मनीष मिश्रा ने कहा कि हम इस दौर में भी अपने ग्राहकों को सस्ता और बेहतर सामान उपलब्ध कराने के प्रति वचनबद्ध है इस मौके पर मुख्य रूप से बिस्मिल्ला ख़ां, निसार अहमद ,नियाज़ अहमद, रियाजुल हक, मोहम्मद फरीद ,अर्जुन यादव,मदन जोशी,सतीश चन्द, शेराज सिद्दीकी, मो अली ,जीशान, इमरान मो हाशिम, अनवार अहमद, मो जफर, शहाबुद्दीन जितेन प्रधान, सद्दाम सिद्दीकी, अब्दुल वहीद आसिम, फरीद, अखलाक आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने