पुलिस ने 01 किलो 110 ग्राम नाजायज गांजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जौनपुर पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व श्री जितेन्द्र कुमार दुबे क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर व प्रभारी निरीक्षक के कुशल निर्देशन मे, मै उ0नि0 विनोद कुमार अंचल मय हमराह के साथ देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वाहन मे मामूर था कि जरिये मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद पोलिथीन के थैले मे गाजा लेकर बटाउबीर मन्दिर के पास खड़ा है।  इस सूचना पर विश्वास कर मैं उ0नि0 व हमराहियान को अवगत कराते हुए  अभियुक्त के पास पहुचे तो पुलिस वालो को देखकर हट बडने लगा जिस पर मैं उ0नि0 एवं हमराह कर्मचारी एकबारगी दविश देकर घेरकर पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति का नाम व पता पुछा गया, तो वह अपना नाम रोहित बिन्द पुत्र रामरतन बिन्द निवासी धन्नेपुर थाना लाइऩ बाजार जौनपुर बताया।अभियुक्त के पास से 1.110 किलो नाजायज गाजा बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध अभियुक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अं0सं0 90/21 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्या0 भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस  टीमः-
1- उ0नि0 विनोद कुमार अंचल,थाना-लाइनबाजार, जौनपुर । 
2- हे0का0 धनई प्रसाद,थाना-लाइनबाजार, जौनपुर । 
3- हे0का0 तबरेज खाँ, का0 उपेन्द्र साहनी, का0 कुलदीप कुमार, का0 नीरज कुमार थाना लाइनबाजार, जौनपुर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने