जौनपुर, 20 अप्रैल /2021
सलाह लेने वाले ज्यादातर सर्दी, बुखार, जुकाम से ग्रसित
डॉक्टरों ने कोविड-19 की भी जांच कराने की दी सलाह
कोरोना काल में अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं स्थगित होने के दौरान टेलीमेडिसिन सुविधा लोगों के लिए मददगार साबित हो रही है । इसके माध्यम से सलाह लेने वालों में ज्यादातर मरीजों में बुखार, सर्दी, खांसी की समस्या देखने को मिल रही है । डॉक्टरों ने कोविड-19 की जांच कराने तथा गर्म पानी पीने और भाप लेने की सलाह दी है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभना दूबे ने बताया कि टेलीमेडिसिन के माध्यम से उनसे दो दिनों में पांच लोगों ने सलाह ली है। सभी गर्भवती थीं और उन्हें सर्दी, खांसी और जुकाम था। वह पहले से ही किसी फिजीशियन को दिखा रही थीं। उन्हें कोविड का लक्षण होने का शक था। उन्हें कोविड-19 की जांच करा लेने की सलाह दी गई।
चेस्ट फिजीशियन डॉ अशोक कुमार ने बताया कि उनके पास ज्यादातर बुखार, शरीर में दर्द, खांसी, गले में खरास जैसी समस्याओं के बारे में लोग सम्पर्क कर रहे हैं। इसमें 20 से लेकर 60 वर्ष की उम्र के लोग थे। उन्हें कोविड-19 टेस्ट करा लेने की सलाह दी। साथ ही पैरासिटामोल और विटामिन-सी की गोलियां लेने को कहा। अभी जो भी दवा दी जा रही है लक्षणों के आधार पर दी जा रही है। जैसे ही कोविड-19 की जांच रिपोर्ट आ जाएगी वैसे ही उसके अनुसार दवा में बदलाव कर दिया जाएगा।
डॉ अशोक से टेलीमेडिसिन के माध्यम से सलाह ले रहे महराजगंज ब्लॉक के रामकोला गांव के शशि प्रकाश उपाध्याय (49) ने बताया कि उन्हें खांसी, जुकाम, बुखार था। डॉ अशोक की सलाह पर उन्होंने एंटीजन टेस्ट कराया जो कि निगेटिव आया है जबकि आरटीपीसीआर की रिपोर्ट एक-दो दिन में आ जाएगी। उन्हें भाप लेने और गर्म पानी पीने की सलाह दी गई है जिसका वह पालन कर रहे हैं। उनकी सलाह पर एजेथ्रोमाइसीन, डाक्सीसिलीन, डोलो 650 एमजी, विटामिन-सी और मल्टीविटामिन ले रहे हैं।
जिला सर्विलांस अधिकारी (डीएसओ) डॉ आईएन तिवारी ने बताया कि दो दिन के अंदर तीनों पालियों में मिलाकर करीब 100 लोगों ने टेलीमेडिसिन के माध्यम से अलग-अलग डॉक्टरों से परामर्श लिया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ राकेश कुमार ने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए आउटडोर पेशेंट (ओपीडी) सेवाएं बंद कर दी गई हैं। टेलीमेडिसिन के लिए डॉक्टरों का नम्बर जारी किया गया है। साथ ही संबंधित डॉक्टरों से भी अपनी पाली के दौरान मोबाइल फोन आन रखने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने लोगों से ओपीडी की जगह इंटीग्रेटेड कमांड सेंटर पर लगी डॉक्टरों की ड्यूटी के अनुसार उनसेसम्पर्क कर स्वास्थ्य संबंधी सलाह लेने का अनुरोध किया है। कमांड सेंटर का नम्बर 05452-260666, 05452-260501 जारी कर बताया गया है कि कमांड सेंटर के नम्बर पर तीन पालियों में अलग-अलग डॉक्टर मौजूद रहेंगे। पहली पाली सुबह 08 बजे से दोपहर दो बजे तक की होगी जिसमें फिजीशियन डॉ वीके सोनकर (9452771251), चेस्ट फिजीशियन डॉ अशोक कुमार (9554438503) और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शोभना दूबे मौजूद रहेंगी। दूसरी पाली दोपहर 02 बजे से रात आठ बजे तक की होगी। इस समय फिजीशियन डॉ प्रमोद कुमार गुप्ता (8840816393, 8953660921), चेस्ट फिजीशियन डॉ दयाशंकर यादव (8922949276) तथा स्त्री रोग विशेषज्ञडॉ जया राय (9452949668) मौजूद रहेंगी। तीसरी पाली का समय रात 08 बजे से प्रातः 08 बजे तक का होगा। इस दौरान फिजीशियन डॉ विनय कुमारवर्मा (9265661302), डॉ मनीष कुमार यादव (9369414545), स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ शिल्पी सिंह (8429939071) स्वास्थ्य संबंधी किसी भी दिक्कत के लिए परामर्श देंगी |
इसके अलावा उन्होंने निजी चिकित्सकों से भी परामर्श लेने के लिए उनके मोबाइल नम्बर जारी किये हैं। बताया गया है कि फिजीशियन से संबंधित दिक्कत होने पर डॉ बीएस उपाध्याय(9415234391), डॉ आरपी यादव (7379847777), डॉ कैप्टन एके सिंह(9415207378), डॉ स्पृहा सिंह (9754309248), डॉ मिथिलेश मौर्या(7503302527) से सम्पर्क कर सकते हैं। जनरल सर्जरी के लिए डॉ रजनीश श्रीवास्तव (9415207011), डॉ एए जाफरी (9415891235), डॉ एलबी सिद्धार्थ(9670606060), डॉ एके सिंह (8004227001) मिलेंगे। हृदय रोग के लिए डॉ एचडी सिंह (9648709001), हड्डी रोग के लिएडॉ सुभाष सिंह (7236969600), डॉ आलोक यादव (7607876666) की सेवाएं ली जा सकती हैं । स्त्री रोग के लिए डॉ शुभा सिंह (9839984604), डॉ मधु शारदा (9452742888), बाल रोग के लिए डॉ अजीत कपूर (7007159398), डॉ फैज अहमद (8299054879), डॉ जयेश सिंह (8179815344), डॉ मुकेश शुक्ला (9648203000)। नेत्र रोग के लिएडॉ शैलेंद्र सिंह (9616956612), डॉ वीरेंद्र यादव (9936338705) तथा डॉ अजय पांडे (9415891680) पर सम्पर्क करें। मानसिक स्वास्थ्य के लिए डॉ शशिकांत यादव (8521391055), चर्मरोग के लिए डॉ वीके यादव (9452742888) तथा न्यूरो सर्जरीके लिए डॉ शशि प्रताप सिंह(9369602545) का नम्बर जारी किया गया है।