जौनपुर लाइन बाजार थाना क्षेत्र के पंचहटिया चौराहे के शाहगंज रोड पर, गड्ढे खुले आम दे रहे भारी हादसों को चुनौती, यहाँ पर बड़े पैमाने पर सड़को पर गड्ढे ही गड्ढे देखने को मिलते है, इतना ही नही ये गड्ढे 1 फिट से ज्यादा गहरे है_,
_अधिकारियों के द्वारा इस सड़क की ओर नजरअंदाज किया जा रहा है । सड़को पर गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क यह कह पाना मुश्किल है।_,
_सड़को पर धूल मिट्टी उड़ रहा है जिससे नागरिक बहुत ज्यादा परेशान हैं , एक तरफ हाइवे रोड दूसरी तरफ इन गड्ढो के कारण यहाँ घण्टो ट्रैफिक जाम होने लगता है । इसी सड़क पर गड्ढे के कारण अब तक कई बार हादसे भी हुए है। लेकिन नगरपालिका प्रशासन और अधिकारी इस सड़क की तरफ ध्यान नही देते और स्थानीय नागरिक परेशान हैं।आपको एक बात और बताते चलते है, की यहाँ से शीतला धाम चौकियाँ केवल 2 km है।_
_जहाँ पर प्रतिदिन दर्शनार्थियों का जमावड़ा लगा रहता है ऐसे में यात्री इन्हीं रास्तों से आवागमन करते हैं, ऐसे में यह गड्डे, इन दर्शनार्थियों के लिए भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं।_
_इन्ही कारणों से स्थानीय पुलिस को भी बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है।_
_सोमवार को इस संबंध में स्थानी नागरिको ने इसकी सूचना ,समाज सेवी सौरभ गुप्ता पुत्र संजय गुप्ता (वरिष्ठ पत्रकार शीतल चौकियां धाम जौनपुर) को दी,_
_सूचना मिलने के पश्चात समाज सेवी सौरभ गुप्ता व अभिषेक मौर्या (जिलाध्यक्ष) [विशेष अपराध सूचना ब्यूरो जौनपुर ] ने वहां जा कर इस गड्ढे का अवलोकन कर इसकी सूचना जिला प्रशासन तक पहुँचाने को कहा|
रिपोर्ट-सत्यम प्रजापति
Tags:
Jaunpur