महिला थाने में थानाध्यक्ष ने चार विवादित जोड़ो को समझा बुझा कर कराई उनकी विदाई


जौनपुर-बुधवार को महिला थाना लाइन बाजार में कुल चार परिवार से पति पत्नी के विवादों का मामला महिला थाना लाइन बाजार पंहुचा ,जिसमे पहले जोड़े में पति पत्नी और उनके तीन बच्चे , दूसरे जोड़े में पति पत्नी समेत दो बच्चे, तीसरे जोड़े में पति- पत्नी समेत एक बच्ची ढाई वर्ष की और चौथे जोड़े में केवल पति पत्नी, थे उन चारो अलग अलग जोड़ो में काफी दिनों से पति पत्नी में आपसी विवाद चल रहा था।
 इस विवाद की सुचना जब महिला थाना लाइन बाजार पर दी गई। तो महिला थाना इंचार्ज किरन मिश्रा के द्वारा उन चारों परिवारो को बुला कर समझाया गया, और उन सभी परिवारों के आपसी विवाद को पूरी तरह खत्म कर, चारो जोड़ो के आपसी रजामंदी पर जौनपुर लाइन बाजार महिला थाना इंचार्ज किरन मिश्रा के सफल नेतृत्व में सभी जोड़ो ने रजामंदी कर एक दूसरे को माला पहनाया मुँह मीठा कर खुशी पूर्वक अपने अपने बच्चों लेकर अपने घर गए,
इस सराहनीय कार्य में दीवानी न्यायालय अधिवक्ता कृष्णा तिवारी की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।
 
रिपोर्ट- सत्यम प्रजापति

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने