सोशल मीडिया सेल जौनपुर के प्रयास ने बिछड़े बच्चे को उसके परिजन से मिलाया


जौनपुर थाना केराकत क्षेत्र अंतर्गत पीआरबी के द्वारा एक लावारिस करीब 14 वर्ष का बच्चा मिला,जो ज्यादा बोल नहीं पा रहा था तथा तोतला है। बच्चे के परिजन से मिलाने के लिए सोशल मीडिया सेल जौनपुर द्वारा जौनपुर पुलिस के सोशल प्लेटफार्म  ट्विटर हैण्डल, फेसबुक व डिजिटल वालंटियर ग्रुप के माध्य से प्रसारित किया गया। जिसकी मदद से बच्चे के परिजन द्वारा अपने बच्चे की पहचान की गयी और थाना केराकत आये,जिन्हे बच्चे को सकुशल सुपुर्द किया गया। बच्चे के परिजन अपने बच्चे को सकुशल पाकर खुशी का इजहार करते हुए जौनपुर पुलिस व सोशल मीडिया सेल जौनपुर का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने