SCIB संस्था के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष का जौनपुर में आगमन हुआ
रिपोर्ट-सत्यम प्रजापति
जौनपुर की पृष्ठ भूमि पर शनिवार को नेशनल चीफ सेक्रेट्री ऑल इंडिया विशेष अपराध सूचना ब्यूरो एवं सुहेलदेव जन कल्याण सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लक्ष्मी शंकर राजभर जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं विशेष सूचना ब्यूरो के प्रदेश अध्यक्ष श्री महावीर श्रीवास्तव जी,जैनेंद्र मौर्य विशेष सूचना ब्यूरो के प्रदेश प्रभारी एवं सुहेलदेव जन कल्याण सेवा समिति के राष्ट्रीय महासचिव आर०डी० यादव जी जोकि विशेष अपराध सूचना ब्यूरो के राष्ट्रीय सचिव ,आशीष राय विशेष अपराध सूचना ब्यूरो के क्राइम इनफार्मेशन ऑफिसर और अरविंद राजभर जी जो कि विशेष अपराध सूचना ब्यूरो के जिला प्रभारी जौनपुर एवं सुहेलदेव जन कल्याण सेवा समिति के जिला अध्यक्ष जौनपुर से है। जो कि काशी की धरती से चल कर जौनपुर के लिए आये, जिसमें सर्वप्रथम मां शीतला धाम चौकिया का दर्शन भारी सुरक्षा के बीच हुआ ,इसके पश्चात मां शारदा मैहर देवी की आरती की गई आरती पूजन करने के बाद वरिष्ठ पत्रकार एवं राज्य सचिव विशेष सूचना ब्यूरो श्री अजमत अली जी की निवास स्थान पर जाकर उनकी माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर सभी ने अपनी संवेदना को व्यक्त किया।
उसके बाद SGD न्यूज़ स्टूडियो में उनका इंटरव्यू लिया गया जिसमें उन्होंने अपने संस्थाओं के बारे में लोगो को बताया, इसके पश्चात जौनपुर में शासन व्यवस्था के मद्देनजर अधिकारियों से वार्ता कर जौनपुर से वाराणसी मंडल के लिए रवाना हुए, जिसमे विशेष अपराध सूचना ब्यूरो के जिला अध्यक्ष जौनपुर अभिषेक मौर्य की अध्यक्षता में पूरे कार्यक्रम को कराया गया जिसमें अतुल प्रकाश पांडे ,सुनील विश्वकर्मा आकाश गुप्ता एवं अभिषेक मोदनवाल ने भी इस कार्यक्रम के आधार को बनाए रखा
Tags:
Jaunpur