पुलिस की सतकर्ता से वाहन चोर गिरोह हुआ गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की हुई 5 मोटरसाइकिल हुई बरामद
जौनपुर - पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 25/07/2021 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर जितेंद्र दुबे व प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार योगेन्द्र यादव के सकुशल निर्देशन मे उ0नि0 विनोद कुमार अंचल चौकी प्रभारी चौकीयाधाम व उ0नि0 देवेन्द्र कुमार दूबे चौकी प्रभारी टी0डी0 कलेज व उ0 नि0 विजय सिंह गौड हमराह के साथ रात्री गस्त मे देखभाल क्षेत्र, तलाश वांच्छित/वारण्टी, संदिग्ध वाहन एंव व्यक्तियो की चेकिंग में मामूर थे कि मुखबिर खास आकर सूचना दिया कि रामघाट से चोरी हुई सुपर स्प्लेंडर व पैशन प्लस दोनों गाड़ियों को दो व्यक्ति लेकर आने वाले हैं तथा बेचने के लिए आजमगढ़ जाने वाले हैं। अगर आप लोग जल्दी करें तो उन चोरी की मोटर साइकिलो को व चोरों को पकड़ा जा सकता है।
मुखबिर खास की इस सूचना पर विश्वास करके पुलिस वाले मुखबिर खास को साथ लेकर मुखबिर खास द्वारा बताए गए स्थान प्रसाद तिराहे पर आकर अपने तथा मुखबिर को सड़क के किनारे खड़े ट्रक के आड़ में छिपाते हुए उन दोनों व्यक्तियों का आने का इंतजार करने लगे कि कुछ ही देर बाद पचहटिया के तरफ से दो मोटरसाइकिल पर सवार एक एक व्यक्ति सड़क पर जल रही स्टेट लाइट की रोशनी में आते हुए दिखाई दिए कि उन्हें देखते ही मुखबिर खास पहचान कर बताया कि यह वही व्यक्ति व चोरी की मोटरसाइकिले हैं जिनके बारे में मैंने आपको बताया है और मुखबिर खास मौके से हट बढ़ गया कि हम पुलिस वाले उन दोनों व्यक्तियों के नजदीक आने पर टर्च की रोशनी से रुकने का इशारा करते हुए रोका व टोका गया तो वह दोनों व्यक्ति अचानक हम पुलिस वालों को देखकर पीछे मुड़कर भागना चाहे कि पुलिस वाले एकबारगी दबिश देकर उन दोनों व्यक्तियों को घेर घार कर पकड़ लिया गया पकड़े गए व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछते हुए उनकी जामा तलाशी लिवाई गई तो पहले ने अपना नाम जुनैद उर्फ भानु पुत्र नवाब हसन नि0 अजमेरी (बड़ी मस्जिद) थाना कोतवाली जौनपुर व उम्र करीब 27 वर्ष होना बताया जिसके कब्जे से दो मोटरसाईकिल बरामद की गई।
पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से भागने का कारण पूछा गया तो उपरोक्त दोनों व्यक्ति हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए बता रहे हैं कि हम दोनों ने यह दोनों मोटरसाइकिल रामघाट जौनपुर से चुराई थी। जिसे आज हम लोग आजमगढ़ बेचने जा रहे थे कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़े गए दोनों व्यक्तियों से और कड़ाई से पूछा गया तो दोनों व्यक्ति बताएं कि हम दोनों मिलकर मोटरसाइकिले चुराते हैं और उन्हें मौका पाकर ग्राहक मिलने पर उचित मूल्य पर बेच देते हैं और जो पैसा मिलता है उसे हम दोनों आपस में बराबर बराबर बांट लेते हैं। साहब हम लोगो ने पूर्व मे चुराए हुए तीन मोटरसाइकिल और विजय बहादुर देव वंशी के घर पर रखे हैं। चलिए आप लोगों को वह भी तीनों चोरी की मोटरसाइकिलें दे दे रहे हैं ।कि हम पुलिस वाले पकड़े गए दोनों व्यक्तियों व बरामद मोटरसाइकिलो को साथ लेकर विजय बहादुर देव वंशी के घर पर आए हैं जहां से विजय बहादुर देववंशी अपने घर के एक कमरे से तीन मोटरसाइकिले निकाल कर दिया।
पुर्ण विश्वास हो जाने पर कि पकड़े गए व्यक्तियों के कब्जे से बरामद पांच उपरोक्त मोटरसाइकिल चोरी की है पकड़े गए व्यक्तियों को कर गिरफ्तारी बताते हुए अंतर्गत धारा 411/ 413/ 414 भादवी का होना पाए जाने पर समय 2:50 बजे रात्रि बकायदा बजाफ्ता हिरासत पुलिस में लिया गया। अभियुक्तगण जुनैद उर्फ भानू व विजय बहादुर देववंशी उपरोक्त को मा0न्यायालय भेजा जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
1.जुनैद उर्फ भानु पुत्र नवाब हसन नि0 अजमेरी (बड़ी मस्जिद) थाना कोतवाली जौनपुर।
2.विजय बहादुर देववंशी पुत्र प्रभुदत्त निवासी हमाम दरवाजा थाना कोतवाली जौनपुर।
*बरामदगी का विवरण-*
1.मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर काले रंग सं0 UP62BL4053
2.मोटरसाइकिल पैशन प्लस लाल रंग सं0 UP62P0906
3.मोटरसाइकिल लाल रंग की सुपर स्पेलेण्डर सं0 UP62AW7823
4.मोटरसाइकिल स्पेलेंडर प्रो काले रंग चेचिस नं0 MBLHA10A3DHL10706 व इंजन नं0 HA10ELDHL31546
5.मोटरसाइकिल हीरो सुपर स्पेलेंडर काले रंग चेचिस नं0 MDLJAR03659H55864 व इंजन नं0 JA05EGJ9H04066
*गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम*
1.प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र यादव, थाना- लाइनबाजार, जौनपुर।
2.उ0नि0 विनोद कुमार अंचल चौकी प्रभारी चौकीयाधाम, थाना लाइनबाजार जौनपुर।
3.उ0नि0 देवेन्द्र कुमार दूबे चौकी प्रभारी टी0डी0 कलेज,थाना लाइनबाजार जौनपुर।
4.उ0 नि0 विजय सिंह गौड, हे0का0 धनई प्रसाद , हे0का0 सुजीत कुमार सिंह, हे0का0 राजेश कुमार , का0 उपेन्द्र साहनी, का0 नीरज कुमार, का0 कुलदीप मौर्य, व का0 हिमांशु राव, थाना- लाइनबाजार, जौनपुर।
Tags:
Jaunpur