शीतला धाम चौकियाँ टीन शेड न लगाने के विरोध में संत के आत्मदाह की सूचना पर पहुँचे जिले के आलाधिकारी


शीतला धाम चौकियाँ टीन शेड न लगाने के विरोध में संत के आत्मदाह की सूचना पर पहुँचे जिले के आलाधिकारी

जौनपुर-आस्था के दरबार मां शीतला चौकियाँ के धाम पश्चिमी भाग में रोड पर टीन शेड न लगाने के विरोध में संत स्वामीनाथ चतुर्वेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सनातम धर्म साधु समाज ने अपने  प्रार्थना पत्र को संबंधित अधिकारियों को देने के पश्चात 23/07/2021को उत्तर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से अपनी मांग को लेकर आत्मदाह के अनशन पर बैठे होने की सूचना मिलते ही शुक्रवार दोपहर से ही स्थानीय पुलिस के साथ जिले के आलाधिकारी संत स्वामी नाथ चतुर्वेदी जी के घर पहुँची,जहां पर उन्होंने संत स्वामी नाथ चतुर्वेदी जी से बातचीत की जिसमें संत स्वामी नाथ चतुर्वेदी जी ने बताया कि रोड पर टीन शेड का निर्माण अवैधानिक और सुविधाजनक है जिसे जनहित में तत्काल रोकना आवश्यक है और इसके पहले जो निर्माण हुआ है उसे हटाना जरूरी है। मौजूदा हालात में आला अधिकारीयों ने मंदिर प्रांगण के पण्डो और पंडितों से भी इस संबंध में पूरी तरह जानकारी प्राप्त की, और सभी लोगों को आश्वासित किया गया कि जो भी कार्य होगा वह जनता के हित में और  आप सभी के हित मे और सही होगा, इस मौके पर नवनियुक्त ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल सिटी मजिस्ट्रेट अनिल अग्निहोत्री ,सीओ सिटी जितेंद्र कुमार दुबे समेत लाइन बाजार थाना प्रभारी योगेंद्र कुमार व चौकियाँ चौकी प्रभारी विनोद कुमार अंचल समेत पुलिस बल मौके पर मौजूद रही

रिपोर्ट:- सत्यम प्रजापति

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने