विशेष अपराध सूचना ब्यूरो (SCIB) यूपी के प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त हुए अजमद अली


विशेष अपराध सूचना ब्यूरो (SCIB) यूपी के प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त हुए अजमद अली
विशेष अपराध सूचना ब्यूरो उत्तर प्रदेश में जिला कार्यकारणी में काफी समय से जिला सलाहकार के पद पर कार्यरत अज़मद अली के कार्य भार को देखते हुए, हाल ही में विशेष अपराध सूचना ब्यूरो के  राष्ट्रीय मुख्य महासचिव श्री लक्ष्मी शंकर राजभर जी के द्वारा उनका पदोन्नती कर उन्हें जिला कार्यकारिणी से प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया, इसकी सूचना मिलते ही संपूर्ण संगठन में खुशी की लहर दौड़ उठी, मित्र रिश्तेदारों एवं काफी लोगों से बधाई के संदेश मिलने लगे, रविवार को जौनपुर स्थित शहर गांव दर्पण के स्टुडियो में वाराणसी से आये,अपराध सूचना अधिकारी वाराणसी जोन आशीष राय, जिला अध्यक्ष जौनपुर अभिषेक मौर्य के द्वारा उन्हें पदोन्नति पत्र प्रदान करते उन्हें नवनियुक्त पद की पहचान पत्र कार्ड प्रदान की गई।

इस मौके पर जिला समन्वयक नरहरी नंदन, जिला संयुक्त सहनिर्देशक अतुल प्रकाश पाण्डेय , जिला उप प्रभारी जौनपुर सत्यम प्रजापति, जिला उप निर्देशक सुनील कुमार विश्वकर्मा ,जिला मीडिया प्रभारी जौनपुर आकाश गुप्ता, भी इस मौके पर मौजूद रहे। इस विशेष कार्यक्रम के बाद ही कल शाम से ही संगठन के कई पदाधिकारीयो  के द्वारा उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं मिली आपको बताते चलें कि अज़मद अली वरिष्ठ पत्रकार भी है। उनके पदोन्नति की खबर मीडिया जगत में पहुँचते ही मीडिया जगत भी रौशन हो उठा, कई पत्रकरो के द्वारा उन्हें ढेर सारी बधाई के संदेश दिए गए, सोमवार से वह प्रदेश सचिव के पद पर कार्य लेंगे।

रिपोर्टर:- सत्यम प्रजापति

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने