अपराध निरोधक कमेटी ने मनाया रोटी डे
जलालपुर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपराध निरोधक कमेटी ने 21 नवम्बर को रोटी डे मनाया कमेटी अध्यक्ष एज़ाज़ अहमद ने बताया कि हमारी कमेटी विगत कई बरसों से नवम्बर के 21 तारीख को 2000 लंच पैकेट जरूरतमन्दों को वितरित करती है और दिसम्बर मे कम्बल वितरण किया जाता हैं लंच पैकेट की गाड़ी कमेटी कार्यालय से होते हुए जलालपुर चौमुहानी पर वितरित करते हुए जौनपुर रवाना हो गयी इसमें कमेटी के प्रत्येक सदस्य बड़े ही जोर शोर से इस दिवस रोटी डे के रूप में मनाते हैं इस अवसर पर रतन लाल मौर्य, अशोक कुमार, मीरु अहमद, राजीव सरोज, दिलबहार, उमस यादव, विशाल अग्रहरि, अर्जुन गुप्ता, डॉ बालकृष्ण आनन्द, राजेश सिंह, विनय सिंह , सुरेश सरोज, विजय , अरशद आदि लोग मौजूद रहे ।
रिपोर्ट-रियाजुल हक़
Tags:
Jaunpur