केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे जौनपुर के विधानसभा क्षेत्र मछलीशहर
पिछली सरकार खजाने पर डालती थी डाका,@योगी
बुलडोजर विकास के लिए भी चलेगा और माफियाओं की छाती पर भी दौड़ेगा @योगी
जौनपुर, 20 दिसंबर सोमवार को विधान सभा क्षेत्र 369 जौनपुर मछलीशहर स्थित फौजदार इंटर कालेज के मैदान में 12,50 बजे केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करने के साथ ही 573 करोड़ 36 लाख की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करने पहुंचे, जहाँ भारी भीड़ का सैलाब टूट पड़ा लोगों की अच्छी खासी भीड़ जुटने लगी रही, दस हजार लोगों की क्षमता वाले विद्यालय के मैदान में छह हजार लोगों के बैठने व्यवस्था की गई थीं,
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ जौनपुर में 1,538 करोड़ रुपये की लागत के कुल 86 कि.मी. लम्बे तीन राष्ट्रीय राजमार्गों एवं 348 अन्य विकास परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम का सोमवार को आयोजन किया गया था,
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकार सरकारी खजाने में डकैती डालने का काम करती थी, शासन की योजनाओं का लाभ केवल अपने घर परिवार और चहेते लोगों को दिया जाता था, गरीब और किसान तो सरकार की योजनाओं से वंचित ही थे, लेकिन भाजपा सरकार में आज हर गरीब और किसानों को योजना का लाभ दिया जा रहा है एक तरफ बुलडोजर सड़क पर चलता है दूसरी तरफ माफियाराज पर चलता है सड़क बनाने के साथ-साथ गुंडों और माफियाओं की छाती को भी रौंदा जाएगा, अब वंशवाद के नाम पर राजनीति करने वालों का बोरिया बिस्तर बांधने का समय आ गया है, पहले नौकरी के नाम पर विज्ञापन निकालते ही वसूली शुरू हो जाती थी,
वहीं केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहां कि मैं ऐसा मंत्री हूं जिसके पास ऐसा विभाग है जिसमें पैसे की कोई कमी नहीं है देश में निरंतर विकास कार्य जारी रहेंगे सड़कों का जाल बिछाने के साथ ही किसानों ने दाता के साथ ही उर्जा दाता भी बनेगा कहा कि आने वाले समय में पेट्रोल नहीं रहेगा तो यूपी के किसानों द्वारा तैयार किए गए इथेनॉल से बाइक व स्कूटर चलेगा, वही जिले के सांसद मंत्री व विधायक ने जो भी मांगे कि हैं उनको जल्द ही पूरा करूंगा, इसके पूर्व नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री ने 1538 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया, इसके पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी राज्यकीय विमान द्वारा जनसभा को संबोधित कर प्रस्थान किए,
वही मंच पर उपस्थित मा0 राज्यमंत्री आवास एवं शहरी नियोजन गिरीश चंद्र यादव, मा0 राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, मा0 सांसद मछलीशहर बीपी सरोज, मा0 विधायक मड़ियाहूं डॉ लीना तिवारी, मा0 विधायक बदलापुर रमेश मिश्रा, मा0 विधायक केराकत दिनेश चौधरी, मा0 विधायक जफराबाद डॉ हरेन्द्र प्रसाद सिंह, भदोही के मा0 विधायक रविन्द्र नाथ त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, जिलाध्यक्ष राम विलास पाल, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय साहनी, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व रजनीश राय, उप जिलाधिकारी सदर हिमांशु नागपाल, उप जिलाधिकारी मछलीशहर ज्योति सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम दरस यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही सहित अन्य जनपद/तहसील स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट, सत्त्यम प्रजापति
Tags:
Jaunpur