क़दम रसूल छोटी लाइन पर जश्ने मुन्तज़र तरही महफिल का हुआ आयोजन

क़दम रसूल छोटी लाइन पर जश्ने मुन्तज़र तरही महफिल का हुआ आयोजन
जौनपुर-जश्ने मुन्तज़र के नाम से एक तरही महफिल ब-सिलसिले विलादत बासआदत 12वें  इमाम हज़रत मेहंदी, इमामे असर की शान में क़दम रसूल छोटी लाइन में 20 मार्च की शाम 5 बजे से हुई। जिसमें शहर व बैरूनी शहर के शोअरा ए कराम ने कलाम पेश किया। महफिल में 3 मिस्र ए  तरह दिया गया था, पहला मरहूम शोला जौनपुरी साहब, दूसरा मौलाना मोहम्मद रज़ा ख़ाँ साहब रन्नवी, तीसरा मौलाना मेराज ख़ाँ साहब आज़मी का दिया गया था। जो कि सिलसिलेवार नीचे दिया गया है
1- मौला तेरे हुज़ूरे नज़र बोलने लगे
2- पर्दए ग़ैब से आएगा वो हैदर बनकर
3- इमामे वक्त के आने का इंतेज़ार करो
महफिल का आगाज़ हदीसे किसा से मौलाना हसन जाफर साहब ने किया। महफिल में तक़रीर आली जनाब मौलाना मनाज़िर हसन ख़ाँ साहब व ख़तीबे फरोग़े अज़ा आली जनाब मौलाना हसन अकबर ख़ाँ साहब सेक्रेटरी ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने की, महफिल की सदारत आली जनाब मौलाना मोहम्मद रज़ा ख़ाँ साहब ने की,महफिल का संचालन निजामत मोअज़्ज़ीने अज़ा जनाब गौहर अली ज़ैदी साहब ने किया। इस दौरान एहतेशाम जौनपुरी, ज़ाकिर जौनपुरी, खोमैनी आफाकी, शुजा जौनपुरी, परवेज़ जौनपुरी, मेराज देवरिया, हसन जौनपुरी, अरबाज़ जौनपुरी,काविश  जौनपुरी, एडवोकेट ज़रग़ाम सैदनपुरी, कैफी रन्नवी व आदि शायरों ने मिसरे तरह पर कलाम पेश किया। दरमियान में नमाज़े मग़रबैन बा जमाअत अली जनाब मौलाना हसन जाफर साहब ने पढ़ाई। अंत में पूर्व सभासद शाहिद महदी साहब ने आए हुए तमाम मोमिनीन का शुक्रिया अदा किया। इस दौरान महफिल में मुख्य रूप से जनाब नेहाल साहब, बिलाल भाई, हैदर भाई बमइला, जौहर, आज़म, शमशी, समरोज़, हसन अब्बास, अज़मी, शारिक,संजर, समीर,हशम,कलीम, मुज्तबा, राशिद रन्नोवाले आदि लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने