बीए के छात्र को चौकी में ज़बर्दस्ती पीटने पर 2 दरोगा सस्पेंड, एसएसपी ने की कार्यवाही
प्रयागराज : कर्नलगंज थाना क्षेत्र में स्थित विश्वविद्यालय चौकी में बीए तृतीय वर्ष के छात्र से मारपीट करने के आरोप में शनिवार को 2 दारोग़ा निलंबित कर दिए गए। इस घटना के बाद छात्रों ने थाने का घेराव किया था।
एसएसपी अजय कुमार ने स्वयं पीड़ित छात्र से वार्ता करने के बाद एसपी सिटी दिनेश सिंह से तत्काल जांच कराते हुए रिपोर्ट तलब की।
प्रथम दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर आरोपी 2 दारोग़ाओं हर्ष वीर सिंह और शोहराब आलम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
एसएसपी ने उनके विरूद्ध कठोर विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि जाँच और सत्यता के आधार पर किसी भी दोषी को क़तई बख़्शा नहीं जाएगा।