दुकान बंद करके घर जा रहे व्यक्ति पर कुछ अज्ञात लोगों ने लोहे की रॉड से किया प्रहार

दुकान बंद करके घर जा रहे व्यक्ति पर कुछ अज्ञात लोगों ने लोहे की रॉड से किया प्रहार
जौनपुर-सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के दख्खिन पट्टी बबरखां के रहने वाले मोहम्मद रज़ा पुत्र वकार हुसैन के ऊपर रास्ते में घात लगाए 3 युवकों ने लोहे की रॉड से उनपर किया प्रहार ।

आपको बताता चालू की 24 अप्रैल की रात लगभग 9 बजे मोहम्मद रज़ा अपनी मल्हनी स्थित इलेक्ट्रिक की दुकान बंद करके घर जा रहे थे रास्ते में भईसनी पेट्रोल पंप पर वो पेट्रोल भरवाने के लिए रुके तो वहाँ उन्होंने देखा कि एक मोटरसाइकिल पर सवार 3 व्यक्ति उन्हें घुर रहे है उसके बाद रज़ा ने पेट्रोल भरवाने के बाद गाड़ी घर की तरफ बढ़ाया तभी वो तीनो मोटरसाइकिल सवार उनका पीछा करने लगे मो० रज़ा ने अपने को सुरक्षित करने के लिए जेठ पूरा फाटक के पास पहुचे ही थे कि अचानक उनपर हमलावरों ने लोहे की रॉड से प्रहार कर दिए जिससे उनके सर,कंधे व कोहनी में काफी गंभीर चोटें लग गयी तभी गांव के लोगों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए दौड़े,गांव वालों को देख हमलावर वहां से फरार हो गए उसके बाद मो० रज़ा ने सरायख्वाजा थाना में लिखित में शिकायत की वहा पर उन्हें अधिक रात होने के कारण सुबह उनका मेडिकल करवाने को कह कर घर भेज दिया गया,फिर अगले दिन सुबह पुलिस ने उनका मेडिकल करवाया और उसके बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।

 रिपोर्ट-अब्बास ज़ैदी

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने