छुटे हुए लाभार्थियों को निःशुल्क चावल 25 से 28 सितम्बर तक वितरण किया जाएगा



24 सितम्बर 2022 
जौनपुर.जिला पूर्ति अधिकारी ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत वितरण माह-जून, 2022 के सापेक्ष आवंटित निःशुल्क खाद्यान्न के वितरण हेतु 08 अगस्त 2022 से 22 अगस्त 2022 तक तिथि निर्धारित की गयी थी। 
उक्त वितरण में कतिपय कारणों से कतिपय जनपदों में उपभोक्ताओं को आवश्यक वस्तुओं का वितरण 22 अगस्त 2022 तक कराया जाना सम्भव नहीं हो पाया था। उक्त स्थिति के दृष्टिगत शासन द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत आवंटित खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित रह गये अवशेष लाभार्थियों में निःशुल्क चावल के वितरण हेतु 25 सितम्बर 2022 से 28 सितम्बर 2022 तक की तिथि निर्धारित की गयी है। उक्त अवधि में 25 सितम्बर 2022 से 28 सितम्बर 2022 तक  जनपद की समस्त ई-पॉस मशीने क्रियाशील रहेंगी। 









तत्क्रम में जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि वे पूर्व में जारी सोशल डिस्टेन्सिंग के निर्देशो का पालन कराते हुए नियमानुसार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत माह-जून, 2022 में खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित रह गये अवशेष लाभार्थियों (अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी) में 05 किग्रा0 चावल प्रति यूनिट की दर से पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में निःशुल्क वितरण करना सुनिश्चित करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने