जेसीआई जौनपुर चेतना ने कबड्डी चैंपियनशिप और स्लो साइकिल रेस का किया आयोजन
जौनपुर-रविवार दिनांक 11 सितंबर को जेसीआई जौनपुर चेतना की अध्यक्ष जेएफएम अभिलाषा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मीना रिजवी कॉलेज में जेसीआई सप्ताह के तीसरे दिन कबड्डी चैंपियनशिप और स्लो साइकिल रेस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती ममता उपाध्याय जी रहीं।
बच्चों ने कबड्डी और साइक्लोथों का खूब आनंद लिया और 1st रनर, 2nd रनर, और विजेता का अवार्ड देके उत्साहवर्धन किया गया। कबड्डी चैंपियनशिप में टीम A विजेता रही।
उक्त अवसर पर संस्था अध्यक्ष जेएफएम अभिलाषा ने कहा कि "जेसीआई सप्ताह का तीसरा दिवस हम सभी को यह सिखाता है की खेल से हम सभी का सर्वांगीण विकास होता है जो की एक स्वस्थ महतिष्क की ओर ले जाता है।"
सप्ताह चेयरमैन जेसी सोनी जैसवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
उक्त अवसर पर संस्था संस्थापक जेसी मेघना रस्तोगी, पूर्व अध्यक्ष जेसी नीतू गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष जेसी चारु शर्मा, पूर्व अध्यक्ष जेसी कल्पना केसरवानी, आईपीपी जेसी रीता कश्यप, संस्था सदस्य जेसी सरला माहेश्वरी, जेसी ममता केसरवानी, जेसी अनीता गुप्ता, जेसी अलका उपाध्याय, जेसी शालिनी सेठ, जेसी मंजू जायसवाल उपस्थिति रही।
कार्यक्रम संयोजक जेसी बबली चौरसिया की अहम भूमिका रही।
रिपोर्ट-प्रिंस खान
Tags:
Jaunpur