दिनांक 13/9/2022
जौनपुर. ब्लाक मिशन प्रबन्धकों एवं जिला मिशन प्रबन्धकों के द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्य विकास अधिकारी जौनपुर एवं उपायुक्त (स्वतः रोजगार) को ज्ञापन सौंपा गया, जिला मिशन प्रबन्धक श्री गुलाब चंद सरोज के नेतृत्व में श्रीमती शोभी गौर और श्री राजीव कौशल,हिमांशु त्रिपाठी ने मुख्य विकास अधिकारी को बताया कि हमारी मुख्य मांगे निम्न है-
सभी को शिक्षा भत्ता, लैपटॉप भत्ता, मोबाईल भत्ता, सेल्फ लर्निंग भत्ता इत्यादि जो मिशन के द्वारा समाप्त किया गया है पुनः दिया जाये।
वार्षिक 7%इंक्रीमेंट जो अभी तक नही मिला है जल्द से जल्द मिशन द्वारा दिया जाये।
यह नौकरी फील्ड का है अतः सभी सदस्यों का मेडिकल बीमा,मेडिक्लेम जल्द से जल्द मिले।
ई.पी.एफ. लागू हो।
पूर्व की भांति आउटसोर्सिंग हटाकर विभागीय संविदा लागू करे ।
समर बहादुर पाल (BMM)के द्वारा बताया गया कि हम लोग ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को रोजगार दे रहे है लेकिन आज हम सभी लोगो का रोजगार खतरे में है उपर्युक्त मुद्दों को लेकर सभी NRLM कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहेंगे जब तक सभी मॉन्गे पूर्ण नही हो जाता।
मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा उपर्युक्त मांगो को सम्बन्धित अधिकारियों को अवगत कराकर जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया गया।
इस मौके पर जिला मिशन प्रबंधक गुलाब चंद्र सरोज व शुभी गौर, राजीव कौशल,समर बहादुर पाल,अंजना राय, आशीष गौरव, शशांक श्रीवास्तव,अनिल मौर्य,प्रिंकेश प्रजापति,अर्जुन मौर्य,बृजेश यादव एवं सभी विकास खण्ड के ब्लाक मिशन प्रबन्धक और जिला मिशन प्रबन्धक उपस्थित रहे
Tags:
Jaunpur