दिनांक- 25.09.2022
जौनपुर.अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर डा0 श्री संजय कुमार के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी केराकत श्री गौरव शर्मा के निकट पर्यवेक्षण में अपराध रोकथाम /कानून व्यवस्था/तलाश संदिग्ध/ तलाश गुमशुदा की बरामदगी अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए दिनांक 25.09.2022 को प्रभारी निरीक्षक श्री विजय शंकर सिंह के नेतृत्व में चन्दवक पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र सिंधौरा से गुमशुदा सत्यप्रकाश पुत्र स्व0 नन्दलाल गौतम निवासी भैंसा थाना चन्दवक जनपद जौनपुर उम्र 42 वर्ष को सिंधौरा बाजार जनपद वाराणसी से सकुशल बरामद किया गया। बरामद सत्यप्रकाश गौतम की गुमशुदगी दिनांक 18/09/22 को भतीजे सतीश गौतम पुत्र लालजी राम निवासी भैंसा (घुना का पुरा) थाना चन्दवक जनपद जौनपुर की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत की गयी थी। जिसके क्रम में कार्यवाही करते हुए थाना चन्दवक पुलिस द्वारा अथक प्रयास व परिश्रम के उपरान्त गुमशुदा सकुशल बरामद किया गया। बरामद सत्यप्रकाश उपरोक्त को उनके परिजन को सुपुर्द किया गया। अग्रेतर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
विवरण बरामद व्यक्ति
1- सत्यप्रकाश पुत्र स्व0 नन्दलाल गौतम निवासी भैंसा (घुना का पुरा) थाना चन्दवक जौनपुर उम्र 42 वर्ष
बरामद करने वाली पुलिस टीम-
1- श्री विजय शंकर सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।
2- उ0नि0 श्री सुदामा प्रसाद थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।
3- का0 सोनू गुप्ता थाना चन्दवक जनपद जौनपुर।
Tags:
Jaunpur.