सीडीओ साई तेजा सीलम ने आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत आयुष्मान पखवाड़ा के सम्बन्ध में अवगत कराया




14 सितम्बर 2022
जौनपुर.मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में लगभग 32 प्रतिशत ऐसे परिवार शेष बचे हुये हैं जिनके परिवार में एक भी आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तथा जनपद में कुल लाभार्थियों का केवल 34 प्रतिशत ही आयुष्मान कार्ड बना है। शासन के निर्देशनुसार 15 से 30 सितम्बर 2022 तक विशेष अभियान चलवाकर ऐसे परिवार जिनमें एक भी कार्ड नहीं बने हैं तथा ऐसे लाभार्थियों के भी कार्ड प्राथमिकता के आधार पर बनवायें जायेगें जिनके परिवार में एक कार्ड बन चुका हैं।





               मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा बताया गया है कि जनपद में सभी पंचायत भवन व कोटेदार की दुकान कॉमन सर्विस सेंटर पर आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा। आयुष्मान कार्ड ग्राम पंचायत सहायक आयुष्मान मित्र, ब्लाक स्तरीय आपरेटर व कॉमन सर्विस सेंटर के वीएलई, निजी चिकित्सालय के आयुष्मान मित्र के माध्यम से निःशुल्क कार्ड बनाया जायेगा। मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में जिन परिवारों में एक कार्ड बन गया हैं उन परिवारों के सभी लाभार्थियों का कार्ड आशा के माध्यम से Face Authentication App के माध्यम से भी बनवाया जायेगा।
                 मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद में कुल लाभार्थी परिवार की संख्या 313283 है तथा कुल लाभार्थी की संख्या 1411403 है। जनपद में अब तक कुल 471115 आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। जनपद में अब तक योजना से कुल 19424 लाभार्थियों को ईलाज हो चुका हैं, ईलाज पर कुल 22.09 करोड़ रुपये खर्च हुये हैं। जनपद में कुल 47 चिकित्सालय पंजीकृत हैं जिनमें 23 निजी चिकित्सालय तथा 24 सरकारी चिकित्सालय हैं।
                 





इस संबंध में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ० राजीव यादव, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय, नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत, डॉ० बद्री विशाल पांडेय, जिला कार्यक्रम समन्वयक आयुष्मान भारत, हिमांशु शेखर सिंह, जिला सूचना प्रणाली प्रबन्धक-आयुष्मान भारत, अवनीश कुमार श्रीवास्तव, जिला शिकायत प्रबन्धक उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने