सीडीओ ने प्रेरणा कैण्टीन का फीता काटकर शुभारम्भ किया




     
28 सितम्बर 2022 
जौनपुर. 27 सितम्बर 2022 को विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम द्वारा एक और प्रेरणा कैण्टीन का फीता काटकर शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर विकास खण्ड सिरकोनी के ग्राम पंचायत सखोई की माँ समोगर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं उपायुक्त (स्वतः रोजगार) ओम प्रकाश यादव, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा0 राजेश सिंह, जिला मिशन प्रबन्धक गुलाब चन्द सरोज, (ग्राम प्रधान केशवपुर) धर्मराज यादव, रामबली यादव आदि विकास भवन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।








कैण्टीन में मुख्य विकास अधिकारी ने समूह द्वारा तैयार सोया के विभिन्न व्यंजन जैसे, सोया पनीर सब्जी, सोया लस्सी, सोया भोग तथा अलग-अलग फ्लेवर के चाय का स्वाद लिया। समूह की महिलाओं से समूह तथा कैण्टीन में बिक्री किये जाने वाले वस्तुओं के बारे में जानकरी प्राप्त की तथा उन्हें मनोयोग से अच्छी तरह कैण्टीन चलाने के लिए प्रोत्साहित किया।







एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने