पुलिस द्वारा गौ हत्या कर गौ-मांस बेचने वाले तीन अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार




दिनांक-23.09.2022
जौनपुर. श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के पर्यवेक्षण में जनपद में चलाये जा रहे अपराध एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों /वाछित अपराधियो व गौवध करने वाले अभियुक्तो के विरुद्ध अभियान के तहत दिनांक 23.09.2022 को थाना सरायख्वाजा पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर गौवध करने वाले तीन नफर अभियुक्त 1. एहसान पुत्र मारुफ नि0 पोटरिया थाना सरायख्वाजा जौनपुर उम्र करीब 26वर्ष 2. शमशेर अन्सारी पुत्र इसरार नि0 पोटरिया थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर उम्र करीब 27वर्ष 3. राजकमल बिन्द उर्फ सोनू पुत्र अखिलेश बिन्द निवासी मनेच्छा थाना खेतासराय जौनपुर उम्र करीब 24 वर्ष थाना सरायख्वाजा क्षेत्र के पोटरिया ईदगाह के पास से एक पीकअप व मय गौ-मांस के साथ गिरफ्तार किया गया । जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर फर्द बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 297/22 धारा 3/5ए/8 गौवध निवारण अधिनियम मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त गण उपरोक्त विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया।










बरामदगी माल का विवरण.
1-एक लकड़ी का ठीहा,04 चाकू,एक चाकू की धार करने वाली रेती,25 किलो ग्राम गौवंश का मान्स
2-एक पिक अप वाहन नं0 - UP62BT4567

गिरफ्तार व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1-प्रभारी निरीक्षक श्री घनश्याम शुक्ला थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर मय टीम।










एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने