चोरी के एक सी0पी0यू0,कीबोर्ड,प्रिन्टर के साथ एक अभियुक्त को जलालपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार





दिनांक- 04.10.2022
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के दिशा निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी केराकत व थानाध्यक्ष जलालपुर के कुशल पर्यवेक्षण में उ0नि0 रमेश चन्द्र मय हमराह का0 छंगालाल व का0 देवेन्द्र कुमार के साथ क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के चेकिंग मे मामूर थे कि सूचना के आधार पर उ0नि0 रमेश चन्द्र मय हमराह द्वारा ग्राम कुसिया बहरिया से एक अभियुक्त मुस्तकीन उर्फ कल्लू पुत्र खरूल्ला नि0 कुसियां बहरिया थाना जलालपुर, जौनपुर को चोरी के एक सी0पी0यू0, एक कीबोर्ड, एक प्रिन्टर के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामद माल दिनांक 01.10.22 को पंचायत भवन प्रा0विद्यालय कुसिया बहरिया से चोरी हुआ था। जिसके सम्बन्ध में ग्राम प्रधान कुसिया श्रीमती सरिता सिंह द्वारा  थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 336/22 धारा 380 भादवि पंजीकृत कराया गया था।   












गिरफ्तार अभियुक्त
1- मुस्तकीन उर्फ कल्लू पुत्र खरूल्ला नि0 कुसियां बहरिया थाना जलालपुर, जौनपुर
बरामद माल-
1-एक CPU (Accer company)
2- एक कीबोर्ड (Accer company)
3-एक प्रिन्टर  (HP Company)

गिरफ्तारी करने वाली टीम 
1.उ0नि0 श्री रमेश चन्द्र थाना जलालपुर जौनपुर ।
2. का0 छंगालाल थाना जलालपुर जौनपुर । 
3.का0.देवेन्द्र कुमार थाना जलालपुर जौनपुर ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने