अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धाआश्रम में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन हुआ




01 अक्टूबर 2022 
अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्धाआश्रम, प्रेमराजपुर, पानदरीबा जौनपुर में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें वृद्धाआश्रम के समस्त वृद्धजनो का स्वास्थ्य परीक्षण जिला पुरूष चिकित्सालय,जौनपुर की एन0सी0डी0 टीम द्वारा किया गया। तद्ोपरान्त गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए डा0 एस0के0 यादव वरिष्ठ परामर्शदाता द्वारा बताया गया कि आयु वृद्धि कोई रोग नही बल्कि एक प्राकृतिक क्रिया है। विश्व भर में बुजुर्ग लोगो की जनसंख्या तेजी बढ़ रही है। आमतौर पर शारीरिक आयुवृद्धि क्रिया से शारीरिक कार्यक्षमता और प्रतिरक्षा कम हो जाती है। इससे बुजुर्गो में रोगों और शारीरिक असमर्थता होने की अधिक संभावना हो जाती है। शारीरिक क्षमता कम होने के कारण एवं रोगों की संभावना अधिक होने के कारण बुजुर्गो को विशेष चिकित्सा सुविधाओं एवं देखरेख की जरूरत होती है। वृद्धो में बढ़ता अकेलापन भारी पड़ रहा है चिन्ता की बात यह है कि परिवारो में उनका विशेष ध्यान नही दिया जाता है तथा सरकार के पास भी वृद्धजन हेतु कोई योजना नही है। नतीजा यह है कि अधिकाश वृद्ध घुट-घुट कर जीवन व्यतीत कर रहे है।












नोडल अधिकारी एन0सी0डी0 डा0 राजीव कुमार द्वारा बताया गया कि आधुनिकता के कारण परिवार टूट रहे है। संयुक्त परिवारो में वृद्धो की तरफ लोगो का ध्यान कम हो रहा है। परिवार काम करने के लिए अधिकतर घरो से कट जाते है तथा वृद्ध ही घरो में रह जाते है तथा यह अकेलापन इन्हें बीमार बना रहा है। जिसके कारण इनमें ब्लडप्रेशर, शुगर, आँख से कम दिखना, कम सुनना एवं मानसिक बीमारी बढ़ रही है। उनके द्वारा बताया गया कि जिले में एन0पी0एच0सी0ई0 कार्यक्रम के अन्तर्गत वृद्धों के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिला अस्पताल में जिरियाटिक इकाई क्रियाशील है। अन्त में वृद्धआश्रम के वृद्धजनो के साथ केक काटकर वृद्धजन दिवस के अवसर पर उनको फल एवं लन्च पैकेट का वितरण किया गया। कैम्प में 45 वृद्धो का जांच एव उपचार किया गया ।









इस अवसर पर डा0 स्पृहा परमार, एफ0एल0सी0 जयप्रकाश गुप्ता एवं एन0सी0डी0 सेल/क्लीनिक के सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें साथ ही साथ अन्तराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त सामु0 स्वा0/प्रा0स्वा0केन्द्रों पर गोष्ठी/रैली का आयोजन किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने