सरायख्वाजा पुलिस ने चोरी की योजना बना रहे तीन शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार





दिनांक-26.10.2022
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के कुशल निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्गदर्शन में शासन द्वारा वाछिंत / वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्र0नि0 घनश्याम शुक्ल के नेतृत्व में दिनांक 26.10.2022 को उ0नि0 गोविन्द देव मिश्रा , हे0का0 सुजीत मौर्या , हे0का0 शैलेन्द्र राय थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर भैयादूज के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में मामुर थे कि तीन व्यक्ति 1- नवीन निषाद पुत्र स्व0 प्रदीप निषाद ग्राम चम्बलताला थाना सरायख्वाजा जौनपुर , 2- दीपक कुमार गौतम  पुत्र नन्दकुमार गौतम , 3- संजय कुमार पुत्र राजेन्द्र गौतम निवासी गण नेवादाईश्वरी सिंह व चकमीरमीरापुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर जो कोलाहलगंज बाजार में आने जाने वाले महिलाओ के ज्वेलरी व पर्स चोरी करने का प्रयास कर रहे थे कि पुलिस को शक होने पर तीनो व्यक्तियो से पूछ ताछ कर गिरफ्तार किया गया। जिनके विरुद्द थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 338/22 धारा 401 भादवि पंजीकृत किया गया। तथा विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है। 










गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण व अपराधिक इतिहास
1- नवीन निषाद पुत्र स्व0 प्रदीप निषाद ग्राम चम्बलताला थाना सरायख्वाजा जौनपुर। 
1. मु0अ0सं0 338/22 धारा 401 भादवि थाना सरायख्वाजा जौनपुर 
2- दीपक कुमार गौतम  पुत्र नन्दकुमार गौतम निवासी नेवादाईश्वरी सिंह थाना सरायख्वाजा जौनपुर  
   1. मु0अ0सं0 338/22 धारा 401 भादवि थाना सरायख्वाजा जौनपुर
   2. मु0अ0सं0 1114/17 धारा 395 भादवि थाना सरायख्वाजा जौनपुर 

3- संजय कुमार पुत्र राजेन्द्र गौतम निवासी नेवादाईश्वरी सिंह व चकमीरमीरापुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर 
   1. मु0अ0सं0 338/22 धारा 401 भादवि थाना सरायख्वाजा जौनपुर 
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1.उ0नि0 गोविन्द देव मिश्रा थाना सरायख्वाजा जौनपुर ।
2. हे0का0 सुजीत मौर्या थाना सरायख्वाजा जौनपुर ।
3. हे0का0 शैलेन्द्र राय थाना सरायख्वाजा जौनपुर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने