राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर भाजपाइयो ने माल्यार्पण कर संगोष्ठी आयोजित की





गांधी जयंती पर भाजपाइयो ने माल्यार्पण कर संगोष्ठी आयोजित की

महात्मा गांधी का सपना भाजपा सरकार में पूरा हो रहे हैं: गिरीश चन्द्र यादव

पहले गांधी जयंती सिर्फ औपचारिक रूप से मनाई जाती थी, लेकिन अब उत्साह के साथ मनाई जाती है: पुष्पराज सिंह

जौनपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर खरका कालोनी स्थित गांधी जी की मूर्ति पर एव लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के नेतृत्व में भाजपाइयों ने माल्यार्पण कर श्रधांजलि अर्पित की।

स्वतंत्र प्रभार मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी का सपना भाजपा सरकार में पूरा हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश की जनता स्वच्छता में पूरा सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब हमारा देश स्वच्छता के मामले में विदेशों को पीछे छोड़ देगा। इसका श्रेय उन्होंने देश के सफाई मित्रों को दिया।










भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि एक समय गांधी जयंती सिर्फ औपचारिक रूप से मनाई जाती थी, लेकिन अब उत्साह के साथ मनाई जाती है। पूरा देश एकजुट होकर राष्ट्रपिता को याद कर उनके सपनों को पूरा करने का प्रयास कर रहा है। इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को जाता है। उन्होंने इस दौरान सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके अलावा शहर में सार्वजनिक स्थानों की सफाई की गई। 

एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंशु ने दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डाला। देश को आजादी दिलाने के गांधी जी के प्रयासों के बारे में बताया उनके द्वारा चलाए गए आंदोलनों का सार बताया । 

इसके उपरांत भाजपा के कार्यालय पर जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह के अध्यक्षता में एक संगोष्ठी आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद सीमा द्विवेदी उपस्थित रही। उन्होंने संगोष्ठी में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांधी एक विचार है जब तक यह संसार रहेगा तब तक गांधी जी के विचार जीवित रहेंगे। हमारी विचारधारा गांधीवादी हैं। हम हमेशा अहिंसा का समर्थन करते हुए हर वर्ग को उसका हक दिलाने की बात करते हैं।













कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुशील मिश्रा ने किया। उक्त अवसर पर अमित श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष सुधाकर उपाध्याय, जिला मंत्री रविन्द्र सिंह राजू दादा, अभय राय, ओमप्रकाश सिंह, आमोद सिंह, सिद्दार्थ राय, रोहन सिंह, अनिल गुप्ता, दिव्यांशु सिंह, सुरेश धुरिया, मेराज हैदर, डॉ रविकांत सिंह, इन्द्रसेन सिंह, प्रमोद प्रजापति, हर्ष मोदनवाल, अवनीश यादव, घनश्याम यादव, आशीष उपाध्याय, मण्डल अध्यक्ष गण विनोद शर्मा, बलवीर गौड़, विनोद मौर्य, यादवेंद्र सिंह, अमित श्रीवास्तव, विकास शर्मा, मदन सोनी, धर्मेन्द्र मिश्रा, राजकेशर पाल, हृदय नारायण शुक्ला, शैलेश सिंह, अजय मिश्रा, भूपेश सिंह, नरेंद्र विश्वकर्मा, सुरेन्द्र विक्रम सिंह सनी, महेंद्र बिंद, दिलीप शर्मा विवेक आदि उपस्थित रहें।

1 टिप्पणियाँ

  1. Remember that you simply always risk shedding the cash you bet, so do not spend more than have the ability to|you presumably can} afford to lose. To see all of our articles on poker rules and advice, go to our primary article on How To Play Poker. Video poker first grew to become commercially viable when it grew to become economical to combine a television-like monitor with a strong state central processing unit. The earliest fashions appeared at the same time as|concurrently|simultaneously} the first private 온라인 카지노 computers have been produced, in the mid-1970s, although they have been primitive by today's standards.

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने