थाना कोतवाली पुलिस टीम ने 3 शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार



थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 3 शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 6 मोटरसाइकिल व लूट का 1 मोबाइल फोन बरामद*

घटना का संक्षिप्त विवरण-
प्रार्थिनी प्राची सिंह डा. सुरेन्द्र बहादुर सिंह निवासी मैनुद्दीनपुर थाना तेजीबाजार जौनपुर हालपता नईगंज थाना कोतवाली जौनपुर (किराये के मकान) ने थाना स्थानीय पर सूचना दिया कि दिनांक-16.08.25 को समय 19.30 बजे अपनी बहन भूमि सिंह के साथ अपने कमरे से मन्दिर जा रही थी कि रास्ते में दुर्गा सिटी हास्पिटल के पास एक सफेद आपाचे सवार व्यक्ति जिसका गाडी न0 UP 62CQ5215 है पीछे से आकर छपट्टा मारकर मेरा मोबाइल मोबाइल Realme c53 नं0-8736972146 लेकर भाग गया जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-254/2025 धारा 304(2) बीएनएस थाना कोतवाली जौनपुर पंजीकृत किया गया। उच्चाधिकारीगण के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली स्वयं एवं थाना कोतवाली की पुलिस टीम व अन्य टीम घटना के अनारण हेतु प्रयासरत थी।

गिरफ्तारी का विवरण-
प्र0नि0 कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दिनांक-21/08.2025 को थाना अन्तर्गत हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु बदलापुर पडाव पर आपस में बातचीत कर रहेh थे कि तभी मुखबिर खास द्वारा आकर बताया गया कि साहब एक संगठित चोरो का गिरोह जो मोटर साईकिल व मोबाइल चोरी करते है कुछ मोटर साइकिल चोरी करके तारापुर कालोनी में गली में स्थित झंखाड के पास रखे है तथा मोटर साईकिलो को ले जाकर बेचने की फिराक में है जल्दी करे तो पकडे जा सकते है इस सूचना पर विश्वास कर हम पुलिस बल के लोग मय मुखबीर खास के प्रस्थान कर तारापुर कालोनी में गली में स्थित झंखाड के पास पहुँचकर झंखाड मे बैठे 03 चोरो को एकबारगी दबिश देकर पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्तियों के नाम पता पूछने पर 1-अनुराग यादव पुत्र सुबाष यादव निवासी चकताला थाना मडियाहू जनपद जौनपुर उम्र करीब 19 वर्ष 2-रोहित वर्मा पुत्र लालमणी वर्मा निवासी उदई शाहपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ उम्र करीब 26 वर्ष 3-अंकित यादव पुत्र रामआसरे यादव निवासी उमापुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ उम्र करीब 24 वर्ष
बताये, गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किये गये 06 मोटरसाइकिल व 01 मोबाइल फोन बरामद हुआ। बरामद मोटरसाइकिल व मोबाईल के सम्बन्ध में पूछने पर बता रहे है कि साहब हम लोगो ने मोटरसाइकिल हरिओम हास्पिटल नीयर पुलिस लाइन जौनपुर, सीटी स्टेशन जौनपुर , नौपेडवा बाजार, तारापुर कालोनी शेखर क्रान्ति हास्पिटल नईगंज जौनपुर से चोरी किये है तथा बताये कि हम लोग पकडे जाने के डर से अधिकांस मोटर साईकिल के नम्बर प्लेट को धोखा धडी करने के लिए हटा दिये तथा एक गाडी का चेसिस नम्बर भी रगड दिये है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर बरामद वाहन थाना कोतवाली व थाना बक्शा , थाना लाइन बाजार से सम्बन्धित होने के कारण उपरोक्त अभियोगो मे धाराओ की बढोत्तरी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगणो का चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।

पूछताछ का विवरण-
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा अपाचे गाडी को हरिओम हास्पिटल नीयर पुलिस लाइन जौनपुर से दिनांक 15.08.2025 2-हीरो स्पलेण्डर प्लस को सीटी स्टेशन जौनपुर से माह मार्च 2025 3-स्पलेण्डर प्लस एक्सटेक को दिनांक 14.08.2025 को नौपेडवा बाजार 4-हीरो स्पलेण्डर प्लस ब्लैक नौपेडवा बाजार से माह जून 2025 5-मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्रो UP 62 AB 1653 माह जून 2025 तारापुर कालोनी 6-स्पलेण्डर प्लस काली माह मार्च 2025 शेखर क्रान्ति हास्पिटल नईगंज जौनपुर के सामने से चोरी किये थे तथा बताये कि हम लोग पकडे जाने के डर से अधिकांस मोटर साईकिल के नम्बर प्लेट को धोखा धडी करने के लिए हटा दिये तथा एक गाडी का चेसिस नम्बर भी रगड दिये है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1-अनुराग यादव पुत्र सुबाष यादव निवासी चकताला थाना मडियाहू जनपद जौनपुर।
2-रोहित वर्मा पुत्र लालमणी वर्मा निवासी उदई शाहपुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ।
3-अंकित यादव पुत्र रामआसरे यादव निवासी उमापुर थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ।

बरामदगी का विवरण-
1-मोबाइल फोन माडल Realmec53 imei 865722065413398 व 865722065413380 बरंग सुनहरा
2-अपाचे मोटर साइकिल चेसिस नम्बर MD634BE8792P01831 व इन्जन नम्बर AE8PM2902267 बरंग सफेद
3-बिना नम्बर स्पलेण्डर मोटर साइकिल चेसिस नम्बर-MBLHAW121PHA70477 व इन्जन नम्बर HA11EDPH A94253 बरंग काला
4-UP62AB1653 हीरो स्प0 प्रो बरंग काला, चेसिस नम्बर MBLHA10ADCHA57199 व इन्जन नम्बर HA10EHCHA67460
5-एक्सटेक बरंग काला बिना नम्बर की चेसिस नम्बर घिसा हुआ एवं इन्जन नम्बर HA11EANHK26841
6-हीरो स्प0प्लस बरंग लाल काला न0-UP62CH0599, चेसिस नम्बर-MBLHAW111MHK60599 व इन्जन नम्बर HA11EVMHK44562
7-स्पलेण्डर प्लस बरंग काला बिना नम्बर, चेसिस नम्बर MBLHAW124LHL02075 व इन्जन नम्बर HA11EDLHL00842

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1-श्री विश्वनाथ प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जौनपुर।
2-उ0नि0 सुनील यादव चौकी, प्रभारी सरायपोख्ता थाना कोतवाली जौनपुर।
3-उ0नि0 आलोक त्रिपाठी चौकी, प्रभारी सिपाह थाना कोतवाली जौनपुर।
4-का0 विनय सिंह, थाना कोतवाली जौनपुर।
5-का0 सौरभ यादव, थाना कोतवाली जौनपुर।
6-का0 अखिलेश, थाना कोतवाली जौनपुर।
7-हे0का0 अवनीश दूबे थाना कोतवाली जौनपुर।
8-का0 राजीव नयन त्रिवेदी थाना कोतवाली जौनपुर।
9-हे0का0 मनोज गिरी थाना कोतवाली जौनपुर।
10-का0 आनन्द कुमार थाना कोतवाली जौनपुर।
11-का0 सुधीर कुमार थाना कोतवाली जौनपुर।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने