जौनपुर में पेटल हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन

 
समस्त सुविधाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध डॉक्टर कनीज़ फ़ातिमा 

जौनपुर शहर के नई गंज स्थित प्रयागराज रोड पर पुराने पेट्रोल पंप के बगल में आज पेटल हॉस्पिटल का शुभ उद्घाटन गुलामुस सकलैन वरिष्ठ समाजसेवी के कर कमलों के द्वारा किया गया। 
इस मौके पर डॉक्टर कनीज़ फ़ातिमा ने बताया कि हम जौनपुर शहर सहित पूरे जिले को एक ही छत के नीचे पैथोलॉजी समस्त जांच के अलावा एक ऐसे इलाज़ की सूविधा देना चाहते हैं जो लोगों को पैसे के अभाव पर उनके स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव ना डाल सके, हमारी यही कोशिश रहेगी कि हर इंसान धन के अभाव में अपने इलाज से वंचित न रहे हम सस्ते दर पर दवाएं और एक अस्पताल में मिलने वाली समस्त सुविधाओ को आखिरी छोर के हर व्यक्ति तक पहुंचाना चाहते हैं, इसी कोशिश में इस अस्पताल का आज आगाज़ किया गया है ।इस मौके पर डॉक्टर राकेश कुमार सिंह प्रिंसिपल नेहरू इंटर कॉलेज कुंवरदा जौनपुर अजीत सिंह प्रबंधक पटल चिकित्सालय, मनोरमा मौर्य अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, डॉक्टर रामसूरत मौर्या नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि, राज सकलैन मैनेजर राज कॉन्वेंट इंटर कॉलेज, डॉ इरफ़ान अल्वी नक़वी, क़मर अब्बास शानू सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।आखिर में आए हुए समस्त आगंतुको का आभार ज़मन सकलैन फाउंडर सकलैन ग्रुप ने व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने