दबंग के हौसले हुए बुलंद पत्रकार की माँ को जान से मारने की दी धमकी




जौनपुर. जनपद में आए दिन मारपीट की घटना होना अब तो आम बात हो गई, जी हां,
हौसला बुलंद दबंगों को शासन प्रशासन का तो मानो भय ही नही रहा, जहां एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुंडों, माफियाओं पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने में निरंतर प्रयासरत है, परंतु हौसला बुलंद दबंगों का कहर अभी भी जारी है, और जनपदीय पुलिस ऐसे किसी मामले को गम्भीरता से काफी लापरवाही करती है ऐसे में पीड़ित अपने गुहार को लेकर कहां और किसके पास जाएं यह बड़ा सवाल उठता है,
ठीक है ऐसा ही एक मामला जलालपुर थाना क्षेत्र के कबूलपुर गांव का है जहां एक पत्रकार की मां को कुछ दबंगों द्वारा प्रताड़ित किया गया एवं लाठी-डंडों से उन्हें पीट-पीटकर जान से मारने की धमकी भी दी गई, ऐसे में पत्रकार का परिवार इस घटना के बाद काफी डरा सामा है इतना ही नहीं पत्रकार की मां का यह भी कहना है की जब वह घर पर अकेली होती है तभी वही लोग आकर उन्हें डराते धमकाते हैं,
यहां तक कि मारपीट की हद तक भी कई बार उतर जाना है
बड़ा सवाल यह है कि क्या पत्रकार की मां को जिला प्रशासन द्वारा न्याय मिलेगा

रिपोर्ट-एहतेशाम खान

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने