डांडिया महोत्सव कार्यक्रम में दिव्यांग स्कूल बक्शा को मिला सम्मान



जौनपर ,शनिवार
राजमहल जौनपुर में सलमान शेख व विनीत सेठ जी द्वारा डांडिया महोत्सव का कार्यक्रम रखा गया था जिसमे हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल बक्शा द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए निःशुल्क शिक्षण प्रशिक्षण, भोजन, कपड़ा ,उपकरण,पेंसन आदि उपलब्ध कराया जाता है जिसको देखते हुए भोजपुरी अभिनेत्री आम्रपाली दूबे जी बदलापुर विधायक रमेश मिश्र जी ADM जौनपुर MLC बड़े भाई बृजेश सिंह प्रिंसू जी नगर पालिका अध्यक्ष माया टण्डन, जी दिनेश टण्डन जी JFM अभिलाषा श्रीवास्तव जी सलमान शेख जी आदि माननीय एमएलसी प्रिंशु सिंह,विधायक रमेश मिश्रा ने सुझाव दिया कि ऐसे   ऐसे बच्चों के लिये  कार्य करना  बहुत पुनीत कार्य है इस संस्था को जेसीआई जौनपुर चेतना ने एडाप्ट किया गया सम्मानित गण द्वारा डांडिया महोत्सव में हर्षिता इण्टरनेशनल दिव्यांग  स्कूल बक्शा के प्रबन्धक विनोद कुमार माली जी, सहयोगी  डॉ प्रमोद कुमार सैनी मोमेंटो देकर सम्मानित के किया गया 
यह संस्था उन सभी का आभार ब्यक्त करती हैं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने