दिनांक 11.11.2022
जौनपुर.“यातायात माह नवम्बर” के तत्वाधान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन निर्धारित कार्यक्रम मदिरा/ मादक द्रव्यों का सेवन कर वाहन चलानें वालों पर कार्यवाही व इसके प्रति प्रचार प्रसार कर जागरुकता कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए मदिरा/ मादक द्रव्यों का सेवन कर वाहन चलानें वालों की चेकिंग किया गया, दोषी पाये जाने पर चालान की कार्यवाही की गयी तथा इसके प्रति प्रचार प्रसार व वाहन चालको कों जागरूक किया गया । तथा आज दिनांक 11.11.2022 को जनपद पुलिस/यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध कुल 127 चालान व 1,32,000/- रुपये शमन शुल्क की कार्यवाही की गयी है ।
Tags:
Jaunpur