सिंगरामऊ पुलिस ने अवैध असलहा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार





दिनांक-06.11.2022
श्री अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध की रोकथान व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बदलापुर के पर्वेक्षण में थाना सिंगरामऊ पुलिस टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र व गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर सिरकिना नया पुल से एक कट्टा 315 बोर व मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर लिए हुए अभियुक्त सुन्दरम तिवारी पुत्र बालकृष्ण तिवारी निवासी बहुर थाना सिंगरामऊ जौनपुर को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर लाकर अग्रिम कार्यवाही की गई।










नाम पता अभियुक्त
1.सुन्दरम तिवारी पुत्र बालकृष्ण तिवारी निवासी बहुर थाना सिंगरामऊ जौनपुर। 
सम्बन्धित अभियोग
1.मु0अ0सं0-93/2022  धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिगरामऊ जौनपुर।
गिरफ्तारी टीम
1.श्री कमलेश कुमार, थानाध्यक्ष थाना सिंगरामऊ जनपद जौनपुर।
2.का0 सोमेश्वर सिंह, का0 भीम कुमार, का0 दीलिप कुमार थाना सिंगरामऊ जौनपुर।










एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने