जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई




07 नवम्बर 2022  
जौनपुर.बैठक में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की समीक्षा की। लंपी बीमारी से बचाव हेतु पशुओं को शत-प्रतिशत टीका लगाए जाने के निर्देश दिए। पीएम किसान सम्मान निधि योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिया कि जितने भी अपात्र मिले है, उनसे वसूली की कार्यवाही की जाएं। 









        सिल्ट सफाई की समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभियंता सिंचाई द्वारा बताया गया कि 07 दिन के भीतर सिल्ट सफाई का कार्य शुरू हो जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा की जनप्रतिनिधियों को भी सूचित कर दे। खाद बीज की उपलब्धता के सम्बंध में जानकारी ली और निर्देश दिया कि खाद उपलब्ध रहे और वितरण में विशेष ध्यान दिया जाए। कृषि में आय दोगुनी के लिए किए गया  कार्य का प्रस्तुतिकरण बनाये। ईयर टैगिंग 20 प्रतिशत अवशेष है जिसे पूर्ण कराये। सीएमओ सविंदा के चिकित्सकों को भर्ती कराये। 









जिलाधिकारी ने आयुष्मान कार्ड के प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि अवशेष लोगो का कार्ड बनवाया जाए। सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि जितने भी गोल्डेन कार्ड धारक है उनके परिवार के अन्य सदस्यों को जोड़ा जाएं और  गोल्डन कार्ड की संख्या बढ़ाये। सीएमओं नवजात शिशुओं की मृत्यु की ऑडिट कराये । अस्पताल में सभी प्रकार की दवाई उपलब्ध रहे। सभी एम्बुलेंस का भौतिक सत्यापन जिला स्तरीय अधिकारियों से करा लें और कमियों को दूर कराएं। शत-प्रतिशत टीका लग जाये। सामुदायिक शौचालय की समीक्षा की और निर्देश दिया कि अभियान चलाकर कार्य पुर्ण कराए। सभी बीडीओ निरीक्षण कर देख ले और निर्माण कार्य पूर्ण करा लें और समुहों को आवंटित कर दे। सचिवालय शत-प्रतिशत संचालित हो। पंचायत सहायक समय से बैठे। रिक्त कोटे की दुकानें जल्द जल्द आवंटित कराये। समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यंगजन कल्याण अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी को पेंशन का सत्यापन एवं आधार प्रमाणीकरण में लापरवाही के कारण स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने