दिनांक- 08.12.2022
श्री अजय साहनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक लाइनबाजार के नेतृत्व में उ0नि0 आशुतोष कुमार गुप्ता मय हमराह जेसीस चौराहे पर मौजूद थे, जरिये मुखबिर सूचना मिली कि दो व्यक्ति बोरों में भरकर व बड़े-बड़े झोले में रखकर वन्य जीव कछुआ लेकर सुल्तानपुर से आये है तथा जेसीस बस स्टैण्ड के पास खड़े हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उक्त दोनों व्यक्तियों को पकड लिया गया। पूछताछ पर पकडे गये व्यक्तियो ने अपना नाम बिक्रम पत्थरकट्टा पुत्र बुद्धा उम्र लगभग 21वर्ष तथा दीपक पुत्र छेदी उम्र लगभग 20 वर्ष निवासीगण ग्राम पकडी थाना पीपरपुर जनपद अमेठी बताया । जिनके पास जामा तलाशी से कुल मिलाकर 125 छोटे-बड़े वन्य जीव कछुएँ पाये गये। जिन्हे कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस मे लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.बिक्रम पत्थरकट्टा पुत्र बुद्धा निवासी ग्राम पकडी थाना पीपरपुर जनपद अमेठी।
दीपक पुत्र छेदी निवासी ग्राम पकडी थाना पीपरपुर जनपद अमेठी।
पंजीकृत अभियोग
1.मु0अ0सं0-512/22 धारा-9/51 उ0प्र0 वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधि0 थाना लाईनबाजार जनपद जनपद जौनपुर।
बरामदगी का विवरण
1251. 125 जिन्दा कछुआ बरामद।
गिरफ्तारी टीम
1.उ0नि0 आशुतोष कुमार गुप्ता थाना लाइनबाजार, जौनपुर।
2.का0 सुधीर कुमार थाना लाइनबाजार जौनपुर।
3.का0 विजय प्रकाश थाना लाइनबाजार जौनपुर।
4.का0 नीरज कुमार थाना लाइनबाजार जौनपुर।
Tags:
Jaunpur