जौनपुर. नगर के स्थित होटल रघुवंशी में रविवार को भारत भूषण से सम्मानित जनपद के जाने माने मोटिवेशनल स्पीकर व शेयर केयर वेलफेयर ट्रस्ट संस्थापक मोहम्मद मुजम्मिल एवं उनकी टीम के द्वारा एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंस रहे। इस कार्यक्रम में जनपद के तमाम अध्यापको, प्रबंधको, चिकित्सको, समाज सेवी संस्था के संचालको, व समाज में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पत्रकारों को उनके कार्य एवं विशिष्टता को देखते हुए उन्हें सम्मान पत्र के द्वारा सम्मानित किया गया। वही मुख्य अतिथि श्री बृजेश प्रिंशु के हाथों से जनपद का नाम रोशन करने वाले मेधावी छात्र एवं छात्राओं को मेडल ,शील्ड प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन लोगो के लिए था, जो मजबूरियों के चलते अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाते है, और समाज मे निखर नही पाते है, इस कार्यक्रम के माध्यम से उन सभी युवाओं को यह प्रेरणा मिलती है कि जीवन में परिवर्तन मानव जीवन के मूल तत्व का रहस्य जो निरंतर चलता रहता है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित मुख्य अतिथि जौनपुर MLC ब्रिजेश सिंह प्रिंसु एवं विशिष्ठ अतिथियों में नोमान खान तथा SCIB के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव लक्ष्मीशंकर राजभर, SCIB से प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश महावीर प्रसाद श्रीवास्तव एवं SCIB से ही प्रदेश एवं जिला से अजमद अली, शैलेंद्र कुमार सिंह, अभिषेक मौर्य, कमलेश कुमार, सत्यम प्रजापति, गीता सिंह, एहतेशाम खान, अक्षय कुमार आशीष मौर्य, विकास मौर्य , आकाश गुप्ता थे।
इसी कड़ी में जिले की जानी मानी सामाज सेविका एवं राष्ट्रीय हिंदू भगवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष डा0 अंजना सिंह, शिक्षा विभाग से डा0 सैफी, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर सीमा सिंह, मीडिया जगत से दिग्गज आसिफ खान, रियाजुल हक, स
शब्बीर हैदर (संपादक), पंकज प्रजापति, हसन खान, प्रिंस खान,एवं रकीब खान सुनील सिंह को सम्मानित किया गया।
तथा इस बेहतरीन कार्यक्रम को सफल बनाने में वसीम ख़ान , मेराज अंसारी , विपुल तिवारी , मोहसिन ख़ान , गोपी यादव यादव , कन्हैया , विकास विस्काराम, आकाश गुप्ता, रजनीश मौर्य आदि का विशेष योगदान रहा।
Tags:
Jaunpur