नगर के एक होटल में विश्व यूनानी डे के कार्यक्रम का आयोजन हुआ




दिनाक-19/02/2023
जौनपुर: नगर के होटल अकबर पैलेस में वर्ल्ड यूनानी डे के कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें नगर के समस्त यूनानी डॉक्टरों ने अपनी उपस्थिति दी। जौनपुर यूनानी डॉक्टर्स एसोसिएशन ने नगर में लगभग 20 सालों से यूनानी फील्ड में सेवायें देने वालों चिकित्सक हकीम रईस आलम,डॉ इरफ़ान,डॉ शाहिद खान,हकीम अल्ताफ़ को सम्मानित किया गया ।

वरिष्ठ डॉ शाहिद खान ने बताया कि यूनानी डे हकीम अजमल खान के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है और जौनपुर में यूनानी डे पर पहली बार प्रोग्राम का आयोजन किया गया है इसके लिये जौनपुर यूनानी डॉक्टर्स एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि मैं सभी से अपील करता हूं कि यूनानी दवाओं को अपनाएं और अंग्रेज़ी दवाओं से दूर रहें क्योंकि यूनानी इलाज करने से बीमारी जड़ से ख़त्म हो जाती है।

इस सम्मेलन में डॉ शरीक़ हसनैन ,डॉ दानिश,डॉ ओसामा,डॉ हस्सान महमूद,डॉ शाहिद,डॉ दानिश,डॉ  एखलाक,डॉ अर्शी नवाज़ का मुख्य योगदान रहा।
रिपोर्ट-शब्बीर हैदर

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने