शीया जामा मस्जिद नवाब बाग़ में रमज़ान के तीसरे जुमा में भारी संख्या में नमाज़ियो ने नमाज़े जुमा अदा किया




जौनपुर.शीया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर में रमज़ानुल मुबारक के तीसरे जुमा में काफी संख्या में नमाज़ियो ने नमाज़े जुमा अदा किया  आज 15 रमज़ानुल मुबारक हज़रत इमाम हसन अलैहिस्सलाम की विलादत (जन्मदिन) होने के नाते नमाज़े जुमा के ख़ुत्बे में इमामे जुमा मौलाना महफुज़ुल हसन खां ने हज़रत इमाम हसन अलैहिस्सलाम की सीरत पर रोशनी डालते हुए कहा कि अहलेबैत (अ.स ) का हर अमल अल्लाह की ख़ुशनुदी और मर्ज़ी के मुताबिक़ होता है , इमाम हसन अलैहिस्सलाम की सुलह इस्लाम की बक़ा और मज़बूती के लिए थी ,  हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स.अ.व)  व अहलेबैत (अ .स ) की कुर्बानियों  को कोई मुसलमान भूला नहीं सकता है । उन्होंने यौमे क़ुदस पर रोशनी ड़ालते हुए कहा कि अगले जुमे  में यौमे  क़ुदस के मौके पर बैतुल मुक़द्दस  की बहाली के लिए  शिया जामा मस्जिद में विशेष दुआ एवं कार्यक्रम का आयोजन है ।   इमामे जुमा मौलाना महफुज़ुल हसन खां एवं शीया जामा मस्जिद नवाब बाग़ जौनपुर के मुतवल्ली शेख़ अली मंज़र ड़ेज़ी ने इमाम हसन अलैहिस्सलाम की विलादत के मौके पर मुबारकबाद पेश  की । जामा मस्जिद  इन्तेज़ामिया कमेटी के सदस्यों ने नमाज़े जुमा को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने में नमाज़ियो के सहयोग पर आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने